✒ नई तहरीक : भिलाई
अग्रवाल जन कल्याण समिति, अग्रवाल महिला समिति व जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान तथा प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग से सेक्टर 6, भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित अंडर-9 व अंडर-13 राज्य शतरंज चैम्पियनशिप में शिल्प, राशि, अद्वित व तनीषा ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की।
अंडर-9 ओपन केटेगरी में दुर्ग के शिल्प कुमार घोड़ेसवार (5.5 अंक) व गर्ल्स केटेगरी में राजनांदगांव की राशि वरुडकर (4.5 अंक) ने जीत दर्ज की। इसी तरह अंडर-13 ओपन केटेगरी में रायपुर के अद्वित पांडेय (5.5 अंक) व गर्ल्स केटेगरी में रायपुर की तनीषा ड्रोलिया (5 अंक) ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अंडर-9 ओपन वर्ग में द्वितीय स्थान अक्ष मिंज (5 अंक), (रायपुर) तथा गर्ल्स में शिवांगी सोनी (4 अंक), (कोरबा) तथा अंडर-13 ओपन वर्ग में आलोक कनोजे (5.5 अंक), (रायपुर), गर्ल्स में अलंकृता मोहराना (4 अंक), (बस्तर) ने प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल थे। अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षक धरमचंद लूनिया ने की। विशेष अतिथि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किरण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, कैलाशचंद्र अग्रवाल, आशीष गुप्ता व विष्णुदत्त अग्रवाल थे। अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता व अन्य प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया किया।
अतिथियों का स्वागत जिला शतरंज संघ, दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, विकास शर्मा, रमेश अग्रवाल, तुलसी सोनी, एसके भगत, ललित वर्मा, चुनमुन अग्रवाल, इम्तियाज मेमन व अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। आयोजन की सफलता में स्पर्धा के मुख्य निर्णायक फिडे आॅर्बिटर रॉकी देवांगन एवं डिप्टी चीफ आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय, एसके भगत, हेमा नागेश्वर, आलोक क्षत्रिय, रितेश यादव ने महती किरदार निभाया। संचालन जिला शतरंज संघ, दुर्ग के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।