Top News

मुंबई : फिरकावाराना हम-आहंगी के लिए अमन मार्च, बड़ी तादाद में लोग हुए शरीक

9 सफर उल मुजफ्फर 1445 हिजरी
इतवार, 27 अगस्त, 2023
--------------------------
अकवाले जरीं
औरतों का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन, हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत मर्दों की तरह जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया, रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है। 
- अबू दाऊद
---------------------------------------------------

मुंबई : आईएनएस, इंडिया 

मुल्क में बढ़ती मजहबी कशीदगी और फिरकावारियत का मुकाबला करने के लिए मुंब्रा, कोसा इलाके में मुस्लमानों ने एक अमन मार्च निकाला जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की और मुल्क में अमन-ओ-अमान कायम रखने की अपील की। मार्च का मकसद फिरकावाराना हम-आहंगी का पयाम (संदेश) देना और मुल्क के तमाम शहरीयों हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को प्यार व मुहब्बत से रहने की तरगीब देना था। 
मुंबई : फिरकावाराना हम-आहंगी के लिए अमन मार्च, बड़ी तादाद में लोग हुए शरीक, Peace march in Mumbai for communal harmony

    आॅल इंडिया मजलिस इत्तिहाद अल मुस्लिमीन (एआईएमऐम) के लीडर वारिस पठान ने अमन मार्च की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के कैप्शन में रैली के मकसद पर जोर दिया गया है। कैप्शन में लिखा है कि अमन मार्च में हजारों अफराद मुंब्रा, कोसा में शामिल हुए। ये अमन रैली हाल ही में बांद्रा स्टेशन पर पेश आने वाले एक तकलीफ देह वाकिये के रद्द-ए-अमल के तौर पर निकाला गया। यौम-ए-आजादी के मौका पर एक वीडीयो वाइरल हुई था, जिसमें एक मुस्लमान नौजवान को एक हिंदू लड़की के साथ बात करने पर मुबय्यना तौर पर हुजूम के हाथों वहशयाना हमले का सामना करना पड़ा। हमले की वीडीयोज सोशल मीडीया पर बड़े पैमाने पर गर्दिश कर रही हैं, जिससे जाहिर होता है कि ग्रुप की जानिब से नौजवानों को बार-बार थप्पड़ मारे गए। लड़की की जानिब से रहम की दरखास्त के बावजूद तशद्दुद जारी रहा। वीडीयो में लड़की की तरफ से बरबरीयत को रोकने की कोशिश दिखाई गई, लेकिन उसकी अपीलें नहीं सुनी गईं। यहां तक कि जब मुतास्सिरा को बेरहमी से पीटा जा रहा था, राहगीर उसकी वीडियो बना रहे थे। हमला आवर हमले के दौरान जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। 
    वारिस पठान ने उस वाकिये की तरफ तवज्जा दिलाने और पुलिस की जानिब से फौरी कार्रवाई ना करने पर तन्कीद की है। उन्होंने सवाल किया कि 21 या 22 जुलाई के आस-पास होने वाले वाकिया के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पठान ने उसका मुकाबला 31 जुलाई को जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग के वाकिये पर फौरी रद्द-ए-अमल से किया। उस वाकिये के बाद, अम्बर नाथ पुलिस ने नाबालिग लड़के के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जिसने बांद्रा टर्मिनल पर हमला किया था। अम्बर नाथ पुलिस स्टेशन के सीनीयर पुलिस इन्सपेक्टर जगन्नाथ कालिसकर ने इन्कशाफ (खुलासा) किया कि ये वाकिया 21 जुलाई को पेश आया। उन्होंने वाजेह किया कि मुलव्विस लड़का और लड़की दोनों नाबालिग थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने