Top News

सऊदी की आरामको कंपनी गुजिश्ता 12 माह में दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी बन गई

9 सफर उल मुजफ्फर 1445 हिजरी
इतवार, 27 अगस्त, 2023
--------------------------
अकवाले जरीं
औरतों का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन, हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत मर्दों की तरह जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया, रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है। 
- अबू दाऊद
--------------------------------------------------------

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

फोबर््ज की जानिब से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी आरामको कंपनी एक बार फिर दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा बख्श कंपनी बन गई है। हालाँकि रवां साल की दूसरी छह माही में साल ब साल की बुनियाद पर इसके मुनाफा में 38 फीसद कमी हुई है।
    गुजिशता 12 माह के मालीयाती आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक पांच मई 2023 तक सऊदी अरब की मिल्कियती तेल कंपनी को 156.36 अरब डालर का मुनाफा हुआ था। रवां साल की दूसरी छह माही के दौरान 30.08 अरब डालर का मुनाफा गुजिशता साल के इसी अर्से के मुकाबले में 38 फीसद कम था। आरामको का कहना है कि आमदनी में कमी खाम तेल की कम कीमतों, रीफाइनिंग और केमीकल मार्जिन में कमी की वजह से हुई है। 
    सऊदी आरामको ने दूसरे नंबर पर अमीर तरीन कंपनी एप्पल के मुकाबले में नुमायां तौर पर ज्यादा मुनाफा कमाया। एक अंदाजे के मुताबिक आरामको की मार्कीट कदर 2.22 अरब डालर है। फरोख्त के मआमले में आरामको वाल मार्ट के बाद दूसरे नंबर पर थी और अमेजोन से आगे थी। 1933 से कायम आरामको के सदर दफातिर सऊदी अरब के शहर जहरान में हैं। फोबर््ज के मुताबिक एगजोन, अल्फाबेट, इंडस्ट्रीयल एंड कमर्शियल बैंक आफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और शैल दुनिया में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनीयों में शामिल हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने