Top News

स्टेट जूनियर अंडर-19 ओपन व गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप 15 से

जूनियर नेशनल अंडर-19 के लिए चयनित होंगे खिलाड़ी

नई तहरीक : दुर्ग 
प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग एवं महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ एवं अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन भवन, राजनांदगांव में 15 से 18 अगस्त तक स्टेट जूनियर अंडर-19 ओपन एवं गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। 

State Junior Under-19 Open and Girls FIDE Rating Chess Championship from 15
- Image google

    प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्विस लीग पद्धति से 7 चक्रों में खेली जाएगी। चैंपियनशिप में 4-4 खिलाड़ियों का चयन गुजरात में 20 से 28 सितंबर 2023 तक होने वाली जूनियर 19 चेस चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 70 हजारा रुपए नगद राशि के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओपन एवं गर्ल्स केटेगरी में प्रथम इनाम 5000 एवं ट्रॉफी, द्वितीय 4000 एवं ट्राफी, तृतीय 3000 एवं ट्रॉफी, चतुर्थ 2000 एवं ट्रॉफी, पांचवा 1500 एवं मेडल, छठवां 15 सौ एवं मेडल, सातवां 1000 एवं मेडल और आठवां पुरस्कार 1000 एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आयु वर्ग में अंडर-7, 9, 11, 13, 15 एवं अंडर 17 में भी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को ई -सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। चैंपियनशिप में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे, टूर्नामेंट के डायरेक्टर ललित भंसाली, फिडे आर्बिटर अनीस अंसारी व रॉकी देवांगन से संपर्क करने कहा गया है। यह जानकारी ईश्वर सिंह राजपूत, सह सचिव, प्रदेश शतरंज संघ ने दी। 

Must Reag

    प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग एवं महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ एवं अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन भवन, राजनांदगांव में 15 से 18 अगस्त तक स्टेट जूनियर अंडर-19 ओपन एवं गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। 
    प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्विस लीग पद्धति से 7 चक्रों में खेली जाएगी। चैंपियनशिप में 4-4 खिलाड़ियों का चयन गुजरात में 20 से 28 सितंबर 2023 तक होने वाली जूनियर 19 चेस चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 70 हजारा रुपए नगद राशि के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओपन एवं गर्ल्स केटेगरी में प्रथम इनाम 5000 एवं ट्रॉफी, द्वितीय 4000 एवं ट्राफी, तृतीय 3000 एवं ट्रॉफी, चतुर्थ 2000 एवं ट्रॉफी, पांचवा 1500 एवं मेडल, छठवां 15 सौ एवं मेडल, सातवां 1000 एवं मेडल और आठवां पुरस्कार 1000 एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आयु वर्ग में अंडर-7, 9, 11, 13, 15 एवं अंडर 17 में भी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को ई -सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। चैंपियनशिप में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे, टूर्नामेंट के डायरेक्टर ललित भंसाली, फिडे आर्बिटर अनीस अंसारी व रॉकी देवांगन से संपर्क करने कहा गया है। यह जानकारी ईश्वर सिंह राजपूत, सह सचिव, प्रदेश शतरंज संघ ने दी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने