11 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमेरात, 1 जून 2023
अकवाले जरीं
‘नेकी का रास्ता बताने वाले को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना अमल करने वाले को।’
- मुस्लिम शरीफ
मोहम्मद शमीम : रायपुर संस्कारधानी शहर की मजहबी रवायत के मुताबिक हजरत बाबा सैय्यद जलालुद्दीन शाह (रहमतुल्लाह अलैह), पारीनाला जिला राजनांदगांव का सालाना उर्सपाक रवायती रसूमात के साथ इख्तेताम पजीर हुआ। जलालबाग, पारीनाला, जिला राजनांदगांव में वाके हजरत बाबा सैय्यद जलालुद्दीन शाह (रहमतुल्लाह अलैह) का सालाना उर्स पाक हर साल कौमी यकजहती के तौर पर मनाया जाता है, जिसे राजनांदगांव समेत रियासत छत्तीसगढ़ में कौमी यकजहती का सबसे बड़ा और अवामी जश्न माना जाता है। हिंदू-मुस्लिम यकजहती की अलामत के तौर पर मनाए जाने वाले उर्सपाक के प्रोग्राम में सभी मजहब के लोग बड़ी अकीदत के साथ शरीक होते हैं।
इस साल हजरत के 46वें उर्स के मौके पर हर साल की तरह लोगों का जोश व अकीदत देखने को मिली। दरगाह कमेटी के सदर हाजी मंसूर अंसारी ने बताया कि पारीनाला दरगाह पर सालों से जिले और दूरदराज रियासतों से भी बडी तादाद में अकीदतमंद जियारत करने आते हैं। उर्सपाक में मुस्लिमों के अलावा गैर मजहब के लोग भी काफी तादाद में शिरकत करते हैं।
इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी मंसूर अंसारी ने बताया कि इस साला उर्सपाक की इंतेजामिया कमेटी की बागडोर शकील रिजवी को सौंपी गई थी जिन्होंने नवजवानों की टीम के साथ उर्सपाक की कामयाबी में अहम किरदार अदा किया।
दरगाह इंतेजामिया कमेटी के मेंबर सैय्यद अफजल अली ने कहा कि हजरत बाबा सैय्यद जलालुद्दीन शाह (रहमतुल्लाह अलैह) का 46वां उर्स मुबारक 2023 अपनी शानदार रिवायत को कायम रखते हुए सालाना उर्स पाक कमेटी, राजनादगांव की जानिब से कौमी यकजहती के तौर पर शान-ओ-शौकत से मनाया गया।
उर्स कमेटी सदर शकील रिजवी ने बताया कि 19 व 20 मई को मुल्क के मशहूर कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए जिनका अकीदतमंदों ने देर रात तक लुत्फ उठाया।