11 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमेरात, 1 जून 2023
अकवाले जरीं
‘नेकी का रास्ता बताने वाले को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना अमल करने वाले को।’
- मुस्लिम शरीफ
-------------------------------
नई तहरीक : भिलाईपंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की जानिब से मुनाकिद 26 वें कन्वोकेशन (दीक्षांत समारोह) में शबीना बेगम को ‘प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विषय’ में पीएचडी के उनवान (उपाधि) से नवाजा गया।
![]() |
Sbina Begum |
सबा को पीएचडी 
Saba Quraishi
मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर की जानिब से सबा कुरैशी को गणित विषय में मुताला के लिए पीएचडी के उनवान से नवाजा गया है। उनके मुताला (शोध) का सब्जेक्ट ‘डेवलपिंग ए जेनेटिक अलगोरिदम फार साल्विंग सार्टेस्ट पाथ प्राब्लम’ था। उन्होंने अपना मुताला डॉ. एजे खान की हिदायतकारी में पूरा किया। 
सबा फिलहाल पंडित गिरजा शंकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा, रायपुर में लेक्चरर (गणित विषय) के तौर पर तयनात (पदस्थ) हैं। वे सिराजुद्दीन कुरैशी की बहू व सीनियर एडवोकेट मोईनुद्दीन कुरैशी की अहलिया हैं।