Top News

शबीना और शबा को पीएचडी के उनवान से नवाजा गया

11 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमेरात, 1 जून 2023
अकवाले जरीं
‘नेकी का रास्ता बताने वाले को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना अमल करने वाले को।’
- मुस्लिम शरीफ 
------------------------------- 
नई तहरीक : भिलाई
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की जानिब से मुनाकिद 26 वें कन्वोकेशन (दीक्षांत समारोह) में शबीना बेगम को ‘प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विषय’ में पीएचडी के उनवान (उपाधि) से नवाजा गया। 
शबीना और शबा को पीएचडी के उनवान से नवाजा गया, Shabina and Shaba were awarded PhD degrees
Sbina Begum
    उन्होंने अपना मुताला (शोध) ‘ऊपरी महानदी घाटी से प्राप्त मुद्राएं एवं मुद्रा प्रणाली का विश्लेषणात्मक अध्ययन (प्रारंभ से 14वीं शताब्दी ईस्वी तक)’ सब्जेक्ट पर प्रोफेसर दिनेश नन्दिनी परिहार (पूर्व विभागाध्यक्ष), प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ की हिदासतकारी (निर्देशन) में पूरा किया है। सेक्टर-5, भिलाई निवासी शबीना फिलहाल गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में सहायक प्राध्यापिका (एडहॉक) के तौर पर खिदमत दे रही हैं।

सबा को पीएचडी 
शबीना और शबा को पीएचडी के उनवान से नवाजा गया, Shabina and Shaba were awarded PhD degrees
Saba Quraishi

    मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर की जानिब से सबा कुरैशी को गणित विषय में मुताला के लिए पीएचडी के उनवान से नवाजा गया है। उनके मुताला (शोध) का सब्जेक्ट ‘डेवलपिंग ए जेनेटिक अलगोरिदम फार साल्विंग सार्टेस्ट पाथ प्राब्लम’ था। उन्होंने अपना मुताला डॉ. एजे खान की हिदायतकारी में पूरा किया। 
    सबा फिलहाल पंडित गिरजा शंकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा, रायपुर में लेक्चरर (गणित विषय) के तौर पर तयनात (पदस्थ) हैं। वे सिराजुद्दीन कुरैशी की बहू व सीनियर एडवोकेट मोईनुद्दीन कुरैशी की अहलिया हैं।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने