Top News

दुर्ग : सूफियाना कव्वाली ने बांधा समां, सुबह तक जारी रहा मन्नत, मुरादें मांगने का सिलसिला

11 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमेरात, 1 जून 2023
अकवाले जरीं
‘नेकी का रास्ता बताने वाले को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना अमल करने वाले को।’
- मुस्लिम शरीफ 
----------------------------------------
दुर्ग : सूफियाना कव्वाली ने बांधा समां, सुबह तक जारी रहा मन्नत, मुरादें मांगने का सिलसिला

मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद 
हजरत रहमान शाह काबुली (रहमतुल्लाह अलैह), पुराना बस स्टैंड, दुर्ग का 71 वां सालाना उर्सपाक बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके पर हिंदुस्तान के मशहूर व माअरूफ कव्वाल रईस अनीस साबरी, जुनैद सुल्तानी ने ख्वाजा गरीब नवाज सरकार व हजरत मौला अली की शान पर कलाम पेश किए। लोगों ने मजमे ने उर्सपाक के आखिरी दिन सुबह तक कव्वाली का लुत्फ उठाया। उर्सपाक की शुरुआत शाही संदल निकालने से हुई जिसके बाद उर्स के आखिरी दिन तक संदल व चादर निकालने का सिलसिला जारी रहा। 
दुर्ग : सूफियाना कव्वाली ने बांधा समां, सुबह तक जारी रहा मन्नत, मुरादें मांगने का सिलसिला
    सांसद, दुर्ग संसदीय क्षेत्र विजय बघेल, आरएन वर्मा, नायब सदर, छग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, अलताफ अहमद, सदर, छग. राज्य मदरसा बोर्ड, गंभीर सिंह चौधरी, साबिक विधायक, चौरई, जिला छिंदवाड़ा, फिरोज खान, अराकीन छग. राज्य वक्फ बोर्ड, इंचार्ज जिला दुर्ग, शाहिद खान, प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बतौर मेहमान-ए-खुसूसी शामिल हुए। उर्स कमेटी के सदर प्रकाश देशलहरा ने मेहमानों की गुलपोशी कर उनका इस्तकबाल किया। मेहमानों को ‘काबुली रत्न’ से नवाजा गया। वहीं सांसद विजय बघेल ने कव्वाल रईस अनीस साबरी व जुनेद सुल्तानी का इस्तकबाल किया। 
    प्रोग्राम से खिताब करते हुए सांसद बघेल ने कहा, यह शहरे दुर्ग और पूरे जिले का नसीब है कि हजरत बाबा का सालाना उर्स पाक ‘एकता उत्सव’ के तौर पर मनाया जाता है। यह एक अच्छी रिवायत है। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मंच से आपसे खिताब कर रहा हूं, यह बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली (रहमतुल्लाह अलैह) की दुआओं का असर है। यहां के बुजुर्गों ने हमें ‘एकता उत्सव’ की यह बेहतरीन रिवायत सौंपी है, जिसे हम धरोहर के तौर पर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही ऐसा मुल्क है, जहां सभी मजहब के लोग एक साथ भाईचारे के साथ रहते हैं। यह एक मिसाल है। खिताब के दौरान उन्होंने बताया कि वे खुद भी भिलाई उर्सपाक कमेटी के 13 सालों तक सदर रहे। सालाना उर्सपाक कमेटी के महासचिव रऊफ कुरैशी ने प्रोग्राम की कार्रवाई चलाई। उर्सपाक को कामयाब बनाने में मिर्जा इसराईल बेग, मोहम्मद असलम, हाजी हनीफ भिंडसरा, सुनील शर्मा, हाजी साजिद बेग, मोहम्मद साबिर खान, राजेश जैन सराफ, मतीन अहमद, शफी भाई, विक्की मल्होत्रा, यूनुस पटेल वगैरह ने बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा किया। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने