11 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमेरात, 1 जून 2023
---------------------
अकवाले जरीं
‘नेकी का रास्ता बताने वाले को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना अमल करने वाले को।’
- मुस्लिम शरीफ
रियाद : आईएनएस, इंडिया सऊदी अरब की हज-ओ-उमरा की वजारत ने ऐलान किया है कि इस बरस इस्लामी तारीख के मुताबिक 15 जी काअदा यानी चार जून तक उमरे के इजाजत नामे जारी होंगे जिसके बाद कोई परमिट जारी नहीं किया जाएगा।
सऊदी हुकूमत ने हज की तैयारीयां शुरू कर दी हैं और दुनिया-भर से हुज्जाज की सऊदी अरब आमद का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सऊदी वजारत-ए-हज-ओ-उमरा ने एक बयान में कहा है कि वो अफराद, जिनके पास अमरीकी अदायगी का वीजा होगा, उन्हें हज अदा करने की इजाजत नहीं होगी। बयान में मजीद कहा गया है कि वो अफराद, जिनके पास अमरीकी अदायगी के लिए वीजे हैं, उन्हें 20 जीकाअदा (यानी 18 जून तक) सऊदी अरब से इखराज (एक्जिट) करना होगा। सऊदी शहर जद्दा से शाइआ होने वाले अंग्रेजी अखबार सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल डायरेक्टोरेट आफ पब्लिक सेक्योरिटी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि सऊदी अरब के सिर्फ उन शहरीयों को मक्का में दाखिले की इजाजत होगी, जिनके पास सरकारी तौर पर जारी खुसूसी इजाजत नामे होंगे। ऐसे मुसाफिर जिनके पास खुसूसी इजाजत नामे नहीं होंगे, उन्हें मक्का में दाखिल होने वाले मुकामात से ही वापिस भेज दिया जाएगा। वाजेह रहे कि सऊदी हुक्काम ने इस्लामी साल 1444 हिज्री के हज की तैयारी के लिए ईद उल फितर के तीन हफ़्ते बाद 15 शवाल से खुसूसी जवाबत पर अमल दर आमद शुरू कर दिया था। जनरल डायरेक्टोरेट आफ पब्लिक सेक्योरिटी ने मक्का में दाखिले की पाबंदी के इतलाक से उन अफराद को बरी करार दिया है, जिनके पास वो शिनाखती कार्ड (आईडी) है, जो मक्का में रिहायश पजीर अफराद को जारी किया जाता है। इसके अलावा उमरा और हज परमिट रखने वाले भी मक्का में दाखिल हो सकेंगे। ख़्याल रहे कि पाकिस्तान से इस बरस 81 हजार 230 आजमीन हज की अदायगी के लिए आएंगे। पाकिस्तान में दो रोज कबल आजमीन की सऊदी अरब रवानगी का आॅप्रेशन शुरू हो चुका है। कबल अज आॅप्रेशन 22 जून तक जारी रहेगा, जबकि मुम्किना तौर पर जून के आखिरी हफ़्ते में हज की इबादात की अदायगी का आगाज होगा। हुक्काम के मुताबिक हुज्जाज की वापसी का आॅप्रेशन दो जुलाई से शुरू होगा, जो दो अगस्त तक जारी रहेगा।
हुज्जाज कराम अपने साथ ये चीजें न लाएं
सऊदी अरब की वजारत हज-ओ-उमरा ने जईफुर्रहमान के लिए हवाई सफर के दौरान ममनूआ सामान (जो चीजें लाने से मना है) इजतिनाब (एहतियात) बरतने की हिदायत की है। वजारत (मंत्रालय) ने मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा का मुकद्दस सफर करने वाले मुसाफिरों को तय्यारे (हवाई जहाज) में चार चीजें लाने से मना किया है। इनमें प्लास्टिक के थैले, पानी की बोतलें और खुला, बे तर्बीयत और पैक ना किया गया मवाद और कपड़े में लिपटा हुआ सामान शामिल है।प्रोफेशनल रेसलर सैमी ने किया उमरा अदा
कैनेडा से ताल्लुक रखने वाले प्रोफैशनल रेसलर सैमी ने उमरा अदा कर लिया है। सैमी ने सोशल मीडीया पर लिखा कि प्रोफेशनल रेसलर और रेसलिंग की दुनिया में रहते हुए में ऐसी जगहों पर गया और मैंने ऐसी चीजें देखीं, जिनका में सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने लिखा कि रेसलिंग की दुनिया (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने मुझे नाकाबिल-ए-यकीन तजुर्बात से भरी जिंदगी फराहम की है, जिसे मैं हमेशा पसंद करुंगा। इस फेहरिस्त में मस्जिद उल-हराम सबसे ऊपर है।वाजेह रहे कि 38 साला सैमी का असली नाम रामी सबईहे और वो रेसलिंग कैरीयर के दौरान कई टाइटल्ज जीत चुके हैं। सैमी कैनेडा में पैदा हुए और उनके वालदैन का ताल्लुक शाम से है जिन्होंने कैनेडा नक़्ल-ए-मकानी (शिफ्ट) कर लिया था।