✅ नई तहरीक : भिलाई
हजरत बाबा भोला शफी शाह, रहमतुल्लाह अलैह की यौमे पैदाईश के मौके पर बीरेभाठ, नंदिनी एयर स्ट्रिप के करीब वाके खानकाह मुरादिया में रोजा इफ्तार व दीगर प्रोग्राम मुनाकिद किए गए। इस दौरान बाबा सरकार के चाहने वाले कसीर तादाद में नजर आए। इनमें बड़ी तादाद दीगर मजहब के अकीदतमंद की भी रही। यहां रोजेदारों के साथ सभी मजाहिब के अकीदतमंदों ने भी इफ्तारी की। इसके बाद रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा की। इस दौरान बाबा सरकार की गद्दी मुबारक लगाई गई और शिजरा ख्वानी और फातिहा ख्वानी हुई। मौजूद लोगों ने नात-ए-पाक व सलात-ओ-सलाम का नजराना पेश किया। वहीं मुल्क में अमन व सलामती के लिए दुआएं की गई। बाबा सरकार की यौमे पैदाईश को देखते हुए अकीदतमंद अपने साथ केक लेकर आए थे, जिसे काट कर सभी में तकसीम किया गया। वहीं सभी बच्चों को तोहफे दिए गए। आखिर में आम लंगर हुआ जिसमें कसीर तादाद में लोग शामिल हुए।