1 सव्वाल 1444 हिजरी
सनीचर, 22 अपै्रल, 2023
-------------------------
रियाद : आईएनएस, इंडिया
रमजानु मुबारक के आखिरी अशरे में मस्जिद अल हरम में अब तक 10 लाख से ज्यादा जाइरीन की आमद का नया रिकार्ड कायम हो गया है। सनीचर की रात रमजान उल-मुबारक की 25 वीं शब की इबादत के लिए मस्जिद अल हरम में 1.246 मिलियन जायरीन और नमाजियों ने शिरकत की। इस तरह इस रमजान उल-मुबारक में मस्जिद अल हरम में लोगों की गैरमामूली तादाद देखी गई।
मुख़्तलिफ वीडीयोज में देखा जा सकता है कि मस्जिद अल हरम में जायरीन कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं। 2019 में कोविड-19 की वबा के बाइस लोगों की तादाद कम हो गई थी। ताहम अब इस साल लोगों की हाजिरी रिकार्ड सतह पर पहुंच गई। रमजान उल-मुबारक के पहले 20 रोज 21 मिलियन अफराद की आमद नोट की गई। आखिरी दस रोज के दौरान सबसे ज्यादा एक मिलियन अफराद ने मस्जिद अल हरम में हाजिरी दी जो एक रिकार्ड है। हालांकि कोरोना वबा का खतरा अब तक मुकम्मल तौर पर खत्म नहीं हुआ है, गुजिशता रोज कोरोना के 129 केसेज सामने आए। इसके अलावा नया वाइरस भी जाहिर हो चुका है। उसी बिना पर सऊदी अरब ने अपने शहरियों को सफर ना करने की सिफारिश की है। तनजानिया में नया वायरस फैलने के बाद उमरा की अदायगी के तरीका-ए-कार में तबदीली नहीं की गई है। अलबत्ता सऊदी बंदरगाहों पर सेहत के हुक्काम की जानिब से एहतियाती तदाबीर बढ़ा दी गई हैं।
मस्जिद-ए-नबवी वायरस से पूरी तरह महफूज
सूडान ाड़पों की वजह से फंसे जायरीन की होगी मेहमान नवाजी
तसावीर : खास ‘नई तहरीक’ के लिए मदीना मुनव्वरा से राजा अर्सलान ने इर्साल की है