Top News

अमन व सलामती की दुआओं के साथ मनाई ईद

2 सव्वाल 1444 हिजरी
इतवार, 23 अपै्रल, 2023
 ---------------------------

छत्तीसगढ़ में बढ़ते फिरकावाराना तजाना पर जताई फिक्र, कब्रिस्तान के लिए फिर मांगी हुकूमत से जमीन
अमन व सलामती की दुआओं के साथ मनाई ईद, Eid celebrated with blessings of peace and safety

नई तहरीक : भिलाई 
शहर में सनीचर को ईद उल फितर की रौनक रही। इस दौरान शहर की तमाम ईदगाह और मस्जिदों में नमाज ईद उल फितर अदा की गई। नमाज के बाद अमन व सलामती के लिए हजारों हाथ दुआ के लिए उठे। इस मौके पर शहर में भाईचारे और हम आहंगी का अनूठा माहौल देखने को मिला। मुख्तलिफ मजहब व मआशरे के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से बगलगीर होकर ईद की मुबारकबाद दी।
मस्जिदों के अलावा शहर के कब्रिस्तान में भी ईद उल फितर की रौनक रही, जहां लोग नमाज के बाद पहुंचे और अपने मरहूमीन की कब्रों पर ईसाले सवाल के लिए दुआएं की।
    ईद उल फितर के मौके पर शहर की मुख्तलिफ मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह दोगाना शुक्राना अदा किया गया। बड़ी तादाद में नमाजियों के पहुंचने की वजह से जिला व पुलिस हुक्काम ने खास तौर पर इंतजाम किए थे। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी इंतेजाम बनाने में तैनात रही। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में नमाज के बाद मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई।

फिरकावाराना तनाजे पर जताई फिक्र, कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग की

सेक्टर 6 ईदगाह में नमाज के बाद भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए सदर हाजी जमील अहमद ने मुल्क और छत्तीसगढ़ में बढ़ते फिरकावारा फसाद व हाल के फिरकावाराना हादसों पर फिक्र जताई। उन्होंने मेमोरेंडम के जरिये हुकूमत से छत्तीसगढ़ में फिरकावाराना हम आहंगी को बिगाड़ने वाले अनासिर के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की। उन्होंने कहा, ऐसे अनासिर को, चाहे वो किसी भी मजहब या मआशरे के हों, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। अपने मेमोरेंडम में उन्होंने भिलाई नगर के मुसलमानों की ओर से कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग की। उन्होंने कहा कि मौजूदा कब्रिस्तान पूरी तरह भर चुका है और बढ़ती आबादी को देखते हुए नए कब्रिस्तान के लिए जमीन बेहद जरूरी है।

यहां हुई ईद की नमाज

ईदगाहों में जिनकी नमाजें छूट गईं थी, उनके लिए मस्जिदों में अलग से नमाज का इंतजाम किया गया था। सेक्टर-6 के अलावा ईदगाह रिसाली, ईदगाह फरीद नगर, रजा जामा मस्जिद कैम्प-2 पावर हाउस, गौसिया मस्जिद कैम्प-1, हाउसिंग शेरे खुदा मस्जिद ईदगाह, अशरफी मस्जिद जोन-3 खुर्सीपार, मर्कजी मस्जिद पावर हाऊस कैम्प-2, मर्कज मस्जिद नूर सुपेला, जामा मस्जिद हुडको, मस्जिद भिलाई-3 पेट्रोल पंप के पीछे, चरोदा, कुम्हारी, जामुल सहित तमाम मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

मस्जिदों व ईदगाहों में दखिा भाईचारे का नजारा 
अमन व सलामती की दुआओं के साथ मनाई ईद, Eid celebrated with blessings of peace and safety

    ईद उल फितर के मौके पर ईदगाह सेक्टर 6 में मुख्तलिफ मजहब के लोगों ने पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। विधायक देवेंद्र यादव, साबिक रियासती वजीर बदरुद्दीन कुरैशी, भिलाई शहर जिला कांग्रेस सदर मुकेश चंद्राकर समेत बड़ी तादाद में सियासी हल्के के लोगों ने ईदगाह व मस्जिद पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की। छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई-दुर्ग के अहलकारों ने सेक्टर-6 ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद दी। इनमें सिख पंचायत के चेयरमैन जसबीर सिंघ चहल, महासचिव गुरुनाम सिंह कूका, सुपेला गुरूद्वारा के प्रधान पलविंदर सिंह रंधावा, कैम्प-1 गुरुद्वारे के प्रधान बलदेव सिंघ, पंचायत कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह, पंचायत मेंबर बलविंदर सिंघ काला एवं बलविंदर सिंह वगैरह शामिल थे। इन्होंने इमाम सय्यद इकबाल अंजुम हैदर और मस्जिद ट्रस्ट के अहलकारों से मुलाकात की और वहां मौजूद तमाम मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा सर्व समाज से एल उमाकांत, अरविंद रामटेके, जीडी राउत, गौतम दास साहू, लखन लाल सांगोड़े, गौतम खोबरागड़े, क्रिश्चियन कम्यूनिटी चर्च सेक्टर-6 से निर्मल कुजूर, कांग्रेस नेता गिरी राव व दीगर कांग्रेसी, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि सहित बड़ी तादाद में लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुबारकबाद दी।

पुलिस अफसरों व जवानों को मस्जिद कमेटी ने एजाज से नवाजा
अमन व सलामती की दुआओं के साथ मनाई ईद, Eid celebrated with blessings of peace and safety

    मर्कजी मस्जिद पावर हाऊस कैम्प 2 में मौलाना इनामुल हक ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस मौके पर मर्कजी मस्जिद पावर हाऊस कैम्प 2 सदर मोहम्मद असलम और कमेटी के अराकीन ने पुलिस महकमे के अहलकारों व मुलाजिमों का सेवईयों से मुंह मीठा करवाकर उन्हें गुलदस्ता देकर उनका एजाज किया। इस मौके पर हाजी कलीम, हाफिज कासिम, हाफिज अमान, मौलाना इनामुल हक, इमामुद्दीन पटेल, मोहम्मद अकरम, युसूफ सिद्दीकी, हाफिज मोनू, अशरफ, तमयुजीद्दीन पटेल, ताहिर, अब्दुल्ला, हाफिज महफूज, सईद भाई, साहिल, शाकिर, जफर कुरैशी, निजामुद्दीन अंसारी और सोहेल खान समेत बड़ी तादाद में मुस्लिम मआशरे के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने