Top News

हलाई मेमन जमात आज करेगा मआशरे के सरबराह का इंतेखाब

17 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 10 मार्च 2023

नई तहरीक : रायपुर
हलाई मेमन जमात के सदर ओहदे के लिए तीन साला इंतेखाब 11 मार्च बरोजे सनीचर को होने जा रहा है। मआशरे की सरबराही के लिए दो दावेदार अख्तर ढेबर और इदरीश लोया मैदान में है। अख्तर का इंतेखाबी निशान जहां लाल गुलाब है वहीं इदरीश का इंतेखाबी निशान घड़ी है। 
इदरीश लोया,       अख्तर ढेबर 

गौरतलब है कि हलाई जमात मेमन मआशरे की आला तंजीम है। यही वजह है कि इंतेखाब को लेकर मआशरे के लोगों में खासी रु­ाान देखा जा रहा है। मआशरे के एक हजार से जाईद वोटर मआशरे के सरबराह का इंतेखाब करने के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

      
मेमन जमात खाना, नर्मदा पारा, गुढ़ियारी, रायपुर में होने वाले इंतेखाब की कार्रवाई के लिए छह अहलकारों को तयनात किया गया है। खुसूसी इलेक्शन अहलकार फारुख भाई बेलिम के साथ असीफ मोकाती, अब्दुल जब्बार भाई भुराणी, ईमरान भाई उमरानी, ईमरान भाई ढे़बर, नदीम भाई मुआविन होंगे। 16 फरवरी को नामांकन फार्म तकसीम होने के साथ ही मोहम्मद अख्तर ढेबर और हाजी मोहम्मद इदरीश भाई लोहा ने फार्म हासिल किया था जिसके बाद कोई और उम्मीदवार ने अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की। उम्मीद की जा रही है 11 मार्च की शाम तक इंतेखाबी अमल पूरा होने के साथ ही उसी रात नतीजे का ऐलान कर दिया जाएगा
। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने