Top News

परचम कुशाई के साथ दादी अम्मा (दरगाह खम्हरिया) का 35 वां सालाना उर्स का हुआ आगाज

 18 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
सनीचर, 11 मार्च 2023

दादी अम्मा साहिबा (रहमतुल्लाह अलैह) के उर्स मुबारक के मौके पर इंतेजामिया कमेटी ने जुमेरात को नानी अम्मा दरगाह में की चादर पेश 
10 मार्च बरोज जुमा रात 9 बजे महफिले सिमा के अलावा कव्वाल आमिल आरिफ मुरादाबाद ने पेश किए कलाम
परचम कुशाई के साथ दादी अम्मा (दरगाह खम्हरिया) का 35 वां सालाना उर्स का हुआ आगाज

नई तहरीक : सीपत 
हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह (रहमतुल्लाह अलैह) की वालिदा मोहतरमा बेगम बी साहिबा (दादी अम्मा), के खम्हरिया में वाके दरगाह शरीफ पर तीन रोजा 35 वां सालाना उर्स का आगाज जुमेरात की सुबह 11 बजे दरगाह कमेटी, ग्राम पंचायत, मुस्लिम जमात खम्हरिया और चादर-शीरीनी फरोश व गांव के रहवासियों की जानिब से परचम कुशाई के साथ हुआ। 
    दरगाह में सभी मजहब के लोगों ने हम आहंगी की अलामत के तौर पर चादर पेश कर मुल्क व सूबे में अमन व आमान की दुआएं की। इस मौके पर दरगाह के सामने मलंगों की फौज के करतबों ने जायरीन को हैरत अंगेज कारनामे दिखाए। दरगाह कमेटी, खम्हरिया शरीफ व मस्जिद के मुतवल्ली और सरपरस्त मोहम्मद खान दरोगा गौटिया, नवाब खान गौटिया ने बताया कि दरगाह के खादिम अब्दुल वहाब खान, इबरार खान, फिरोज खान, सैय्यद जौहर अली, अशद खान व कमेटी के कारकुनान के साथ दरगाह दादी अम्मा (रहमतुल्लाह अलैह) का सालाना उर्स पाक का शानदार एहतेमाम किया गया है। जायरीनों के लिए आम लंगर का एहतेमाम भी किया गया है। 

कव्वालों ने पेश किए कलाम

10 तारीख बरोज जुमा रात 9 बजे महफिले सिमा मुनाकिद हुई। इस दौरान मुरादाबाद (यूपी) के कव्वाल आमिल आरिफ साबरी ने कलाम पेश किए। परचम कुशाई के मौके पर इंतेजामिया कमेटी के साबिक चेयरमैन हाजी अकबर बक्शी, हाजी आदम मेमन, इशहाक खान, हाजी अब्दुल करीम बेग, लुतरा खादीम मोहम्मद उस्मान, शमीम अली, हाजी अनवारूल हक, सैय्यद इंसान अली (बब्बू), लियाकत खान, इकबाल खान, आबिद अहमद, साजिद खान, नजीरूद्दीन, मोहम्मद नजर, नकुल सिंह, मोहनलाल पाटनवार, महावीर कश्यप, सादाब खान, आजाद खान और राजा खान के अलावा बड़ी तादाद में मआशरे व गांव के लोग मौजूद थे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने