Top News

रमजान के बाद शुरू हो जाएगा अयोध्या मस्जिद की तामीर का काम

 17 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
जुमा, 10 मार्च 2023

आयोध्या : आईएनएस, इंडिया 
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के एवज में धनीपुर गांव में दी गई जमीन पर मस्जिद का तामीरी काम रमजान के महीने के बाद शुरू होने की तवक़्को है। अयोध्या डेवलपमेंट अथार्टी (एडीए) ने बोर्ड के एक हालिया इजलास में धनीपुर गांव में मस्जिद काम्पलैक्स की तर्तीब (ले आउट) को मंजूरी दे दी है। 
रमजान के बाद शुरू हो जाएगा अयोध्या मस्जिद की तामीर का काम
proposed map
    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और एडीए के सदर नितीश कुमार ने कहा कि हाल ही में मुनाकिदा बोर्ड इजलास में अयोध्या की मस्जिद और पेचीदा मंसूबे के लिए जेरे इलतिवा (लंबित) दरखास्तों को मंजूरी दी गई है। कुछ खाना-पुरी के बाद मंजूरशुदा तर्तीब को सुन्नी सेंटर्ल वक़्फ बोर्ड के हवाले कर दिया जाएगा। वक़्फ बोर्ड ने कहा है कि वो इस तनाजुर (सिलसिले) में रमजान के बाद एक इजलास तलब करेगा। धनीपुर में तामीरात की निगरानी के लिए वक़्फ बोर्ड के जरीया तशकील दिए गए ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईएफ) के सेक्रेटरी अतहर हुसैन ने कहा कि हम रमजान के बाद एक मीटिंग तलब करेंगे, जिसमें हम तामीर शुरू करने के मंसूबे को हतमी (अंतिम) शक्ल देंगे और मस्जिद काम्पलैक्स की तामीर शुरू करने के लिए आखिरी तारीख का भी फैसला करेंगे। 
    रमजान का मुकद्दस महीना 22 मार्च से शुरू होने और 21 अप्रैल को इखतताम पजीर होने का इमकान है। ख़्याल रहे कि सुप्रीमकोर्ट के आईनी बेंच ने 9 नवंबर 2019 को आयोध्या में वाके इस मुकाम पर राम मंदिर की तामीर का फैसला सुनाया था, जहां 16 वीं सदी की बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने शहीद कर दिया था। सुप्रीमकोर्ट ने इसी फैसले में हुकूमत से कहा था कि वो बाबरी मस्जिद के बदले मस्जिद की तामीर के लिए आयोध्या में अहम और मुनासिब मुकाम पर 5 एकड़ का प्लाट अलाट करे। 

मौलवी शाह फैजाबादी के नाम पर होगा मस्जिद का नाम 

वक़्फ बोर्ड का कहना है कि वो नई मस्जिद को 16 वीं सदी की इस बाबरी मस्जिद से वाबस्ता नहीं करना चाहते, जिसे 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया गया था। लिहाजा, नई मस्जिद का नाम किसी मुगल शहनशाह के नाम पर नहीं रखा जाएगा। अतहर हुसैन ने कहा कि मस्जिद और कैम्पस का नाम मुजाहिद आजादी और इन्किलाबी शख़्सियत मौलवी अहमद अल्लाह शाह फैज आबादी के नाम पर रखा जाएगा। इसमें एक मस्जिद, अस्पताल, कम्यूनिटी किचन और म्यूजीयम शामिल होंगे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने