17 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
जुमा, 10 मार्च 2023
आयोध्या : आईएनएस, इंडिया
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के एवज में धनीपुर गांव में दी गई जमीन पर मस्जिद का तामीरी काम रमजान के महीने के बाद शुरू होने की तवक़्को है। अयोध्या डेवलपमेंट अथार्टी (एडीए) ने बोर्ड के एक हालिया इजलास में धनीपुर गांव में मस्जिद काम्पलैक्स की तर्तीब (ले आउट) को मंजूरी दे दी है।
![]() |
proposed map |
रमजान का मुकद्दस महीना 22 मार्च से शुरू होने और 21 अप्रैल को इखतताम पजीर होने का इमकान है। ख़्याल रहे कि सुप्रीमकोर्ट के आईनी बेंच ने 9 नवंबर 2019 को आयोध्या में वाके इस मुकाम पर राम मंदिर की तामीर का फैसला सुनाया था, जहां 16 वीं सदी की बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने शहीद कर दिया था। सुप्रीमकोर्ट ने इसी फैसले में हुकूमत से कहा था कि वो बाबरी मस्जिद के बदले मस्जिद की तामीर के लिए आयोध्या में अहम और मुनासिब मुकाम पर 5 एकड़ का प्लाट अलाट करे।
मौलवी शाह फैजाबादी के नाम पर होगा मस्जिद का नाम
वक़्फ बोर्ड का कहना है कि वो नई मस्जिद को 16 वीं सदी की इस बाबरी मस्जिद से वाबस्ता नहीं करना चाहते, जिसे 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया गया था। लिहाजा, नई मस्जिद का नाम किसी मुगल शहनशाह के नाम पर नहीं रखा जाएगा। अतहर हुसैन ने कहा कि मस्जिद और कैम्पस का नाम मुजाहिद आजादी और इन्किलाबी शख़्सियत मौलवी अहमद अल्लाह शाह फैज आबादी के नाम पर रखा जाएगा। इसमें एक मस्जिद, अस्पताल, कम्यूनिटी किचन और म्यूजीयम शामिल होंगे।nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav