Top News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निकाली मातृशक्ति जागरूकता रैली

स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं बनीं हिस्सा 

नई तहरीक : भिलाई 
सखी फुलवारी संगठन द्वारा आयोजित मातृशक्ति जागरुकता रैली की शुरूआत शतरूपा शीतला मंदिर से हुई। सखी फुलवारी संगठन की अध्यक्ष डॉ भावना दिवाकर की अध्यक्षता में निकाली गई रैली की मुख्य अतिथि डीएसपी महिला अपराध सेल, शिल्पा साहू थीं। 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निकाली मातृशक्ति जागरूकता रैली
    इस दौरान विशेष अतिथि संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना का सम्मान किया गया। रैैली को संबोधित करते हुए श्रीमती पाढ़ी ने कहा, जिस देश में मां दुर्गा, मां काली, रानी लक्ष्मीबाई आदि को नारी शक्ति के रूप में पूजा जाता है, वहां की महिलाएं पहले से ही सशक्त है, यहां तक कि वेदों की रचनाओं में भी महिलाओं की मुख्य भूमिका रही है। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में महिलाओं को भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने की जरूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, शिक्षाविद्, स्व-रोजगार समूह, मितानिन, ब्लड बैंक समूह, महिला पुलिसकर्मी, महिला घुड़सवार दस्ता, विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं, तथा विभिन्न फोरम से अधिकारीगण मौजूद थे। 
    इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने कुछ पल घुड़सवारी का आनंद लिया तथा कहा कि जल्द ही वे घुड़सवारी का प्रशिक्षण भी लेंगी। रैली के दौरान सड़क, चौक एवं पूरा इलाका माता के जयकारे तथा महिला सशक्तिकरण के नारों से गूंज उठा। अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पाढ़ी तथा स्वयं सेविकाओं नेहा राय, पल्लवी ठाकुर, साक्षी जैन, स्तुति कदम, वेदिका लाड़, लाक्षी हेडाऊ, एल अनन्या, यशी चंद्राकर, सेजल चंद्राकर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने