Top News

तीन प्रतिभागी सीनियर नेशनल आर्बिटर की प्रावीण्य सूची में

नई तहरीक : दुर्ग 
अखिल भारतीय शतरंज संघ एवं इंडियन चेस स्कूल द्वारा विगत दिनों मुंबई में दो दिवसीय सीनियर नेशनल आॅर्बिटर कार्यशाला एवं परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
तीन प्रतिभागी सीनियर नेशनल आर्बिटर की प्रावीण्य सूची में

चयनित प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ के 4 प्रतिभागी शामिल हैं। इनमें रायपुर जिला शतरंज संघ के सदस्यों एवं टीम चेस सिटी रायपुर के सह संस्थापक शुभम बसोने एवं हर्ष शर्मा तथा अनूप कुमार झा ने प्रावीण्य सूची में ग्रेड "अ" अंतर्गत क्रमश: तीसरा, पांचवां एवं आठवाँ स्थान प्राप्त कर रायपुर जिले के साथ-साथ प्रदेश का गौरव बढ़ाया। छत्तीसगढ़ के चौथे प्रतिभागी मोहम्मद अयाज चामडिया भी चौथे स्थान पर रहते हुए ग्रेड ए से परीक्षा उत्तीर्ण की है।
    सीनियर नेशनल आॅर्बिटर का कार्य संपूर्ण देश में आयोजित होने वाली विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाना होता है जिनका निर्णय एवं कार्य प्रत्यक्ष रूप से शतरंज के विकास में प्रभावी असर डालता है। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ द्वारा शतरंज के विभिन्न नियमों एवं विनियमों की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। अंत में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रेड "अ" एवं "इ" अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को सीनियर नेशनल आॅर्बिटर का टाइटल दिया गया। 
    रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में जिला शतरंज संघ द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उनकी उपलब्धि पर टीम चेस सिटी रायपुर के फाउंडर विनेश दौलतानी और अभी चेस क्लब के अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने