Top News

मगरिबी बंगाल : एक नई बीमारी से कोहराम, 9 दिन में 36 बच्चे जांबहक

19 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
इतवार, 12 मार्च 2023

कोलकाता : आईएनएस, इंडिया 
मगरिबी बंगाल के महकमा-ए-सेहत (स्वास्थ्य विभाग) के रिकार्ड के मुताबिक पिछले 9 दिनों में 36 बच्चे ‘एडीनो’ वाइरस के सबब जांबहक हो चुके हैं। रियासत में इस वाइरस से फैलने वाली बीमारी खतरनाक शक्ल इखतियार कर रही है। 
मगरिबी बंगाल : एक नई बीमारी से कोहराम, 9 दिन में 36 बच्चे जांबहक
    इतवार की सुबह कोलकाता के बीसी राय चिल्डर्न अस्पताल से मजीद दो अम्वात की इत्तिला मौसूल हुई। दोनों फौत होने वाले बच्चों की शिनाख़्त आतफा खातून 18 माह और अरमान गाजी 4 साल के तौर पर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक मटिया ब्रिज के इलाके में नादयाल थाने के तहत रहने वाले एक खानदान से ताल्लुक रखने वाली खातून को 26 फरवरी को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी एडीनो वाइरस की अलामात के साथ अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इलाज के बावजूद उसकी सेहत में कोई बेहतरी नहीं आई और इतवार की सुबह उसका इंतिकाल हो गया। इसी तरह रियासती महकमा-ए-सेहत ने कहा कि शुमाली 24 परगना जिÞला के बशीर हॉट सब डिवीजन के मीना खान पुलिस स्टेशन के तहत एक खानदान के रहने वाले अरमान गाजी को गुजिशता हफ़्ते इसी तरह की अलामात के साथ इसी अस्पताल में दाखिल कराया गया, इतवार की सुबह तकरीबन 5 बजे उसका भी इंतिकाल हो गया।
    रियासती महकमा-ए-सेहत ने डाक्टरों, खासतौर पर इतफाल के माहिरीन (चाईल्ड स्पेशलिस्ट) को एक एडवाइजरी जारी की है कि वो फ्लू जैसी अलामात के साथ दाखिल होने वाले बच्चों, खासतौर पर दो साल या इससे कम उमर के बच्चों की खुसूसी देखभाल करें। उन्हें एडीनो वाइरस से मुतास्सिर होने का सबसे ज्यादा खतरा है। रियासत के महकमा-ए-सेहत के एक अहलकार ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि रियासत में बच्चों की देखभाल के यूनिट्स में तमाम बिस्तर भरे हुए हैं। प्राईवेट अस्पतालों के पीडियाट्रिक केयर यूनिट्स में भी इसी तरह की भीड़भाड़ की इत्तिला मिली है। जिÞलई अस्पतालों में भी एडीनो वाइरस की अलामात वाले बच्चों के केसिज बढ़ रहे हैं। एडीनो वाइरस की अलामात फलू जैसी ही हैं, मसलन इससे मुतास्सिर मरीज को सर्दी, बुखार, सांस लेने में दुशवारी, गले की सोजिश, निमोनिया और शदीद ब्रोंकाइटिस की शिकायत होती है। दो साल और इससे कम उमर के बच्चे इस वाइरस से सबसे ज्यादा मुतास्सिर होते हैं।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने