Top News

चीन में एक बार फिर लॉक डाउन की तैयारीयां शुरू, वजह कोरोना नहीं

19 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
इतवार, 12 मार्च 2023

बीजिंग : आईएनएस, इंडिया 
चीन में एक बार फिर लॉक डाउन जैसे हालात बन रहे हैं। इसकी तैयारीयां भी शुरू हो गई हैं। दिलचस्प बात ये है कि चीन में कोविड के मुआमलों में कमी देखने को मिल रही है, यानी लॉक डाउन की तैयारीयां कोरोना की वजह से नहीं हो रही है। बल्कि उसके पीछे की वजह एक दूसरी बीमारी है। 
चीन में एक बार फिर लॉक डाउन की तैयारीयां शुरू, वजह कोरोना नहीं
    दरअसल चीन में फलू (बुखार) के केसेज तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इस वजह से चीनी आफिसरान कुछ शहरों में लॉक डाउन लगाना चाहते हैं। इस फैसले के बाद लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। अवाम का कहना है कि ऐसा करने से कोविड के वक़्त जैसे हालात पैदा हो जाएंगे। मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक चीनी शहर शियावन में लॉक डाउन को लेकर एमरजेंसी रिस्पांस प्लान जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि शहर में इन्फंक्शन वाले इलाकों को बंद किया जा सकता है। ट्रैफिक को कम करने के लिए भी अहकामात जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रोडक्शन और कमर्शियल सरगर्मियों को मुअत्तल किया जा सकता है। लॉक डाउन की सूरत में शॉपिंग माल, थियेटर, लाइब्रेरी, सयाहती मुकामात और दीगर भीड़भाड़ वाले मुकामात भी बंद रहेंगे। 
    एमरजेंसी रिस्पांस प्लान के मुताबिक सभी सतहों पर स्कूलों और नर्सरी को बंद कर दिया जाएगा। शियावन की आबादी तकरीबन 13 मिलियन है। ये शहर एक मशहूर सयाहती मुकाम भी है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाई ना करने का फैसला किया गया है। लॉक डाउन की खबरों को लेकर सोशल मीडीया पर लोगों ने शहरी इंतिजामीया की तन्कीद की है। एक सोशल मीडीया सारिफ ने कहा कि लॉक डाउन लगाने की जगह अवाम की टीकाकारी कीजीए। एक दीगर शख़्स ने सोशल मीडीया पर लिखा है कि ऐसी खबरों से लोग कैसे नहीं घबराएँगे। कौमी सतह पर वाजेह हिदायत के बगैर शियावन के काम और कमर्शियल सरगर्मियों को मुअत्तल करने की तजवीज जारी करने का मन्सूबा बनाया जा रहा है।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने