Top News

भाजपा लीडर के होली मिलन में मौलाना मदनी, कहा, मजहब से ऊपर इन्सानियत का मुआमला हो

 15 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 8 मार्च 2023

देवबंद : आईएनएस, इंडिया 
मौलाना अरशद मदनी फिर सुर्खियों में हैं। गुजिश्ता रोज मौलाना अरशद मदनी बीजेपी लीडर की रिहायश पर मुनाकिद होली मिलन प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, हम सब एक मां-बाप की औलाद हैं, हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए। मजहब से ऊपर उठकर इन्सानियत का मुआमला होना चाहिए। 
मौलाना अरशद मदनी
मौलाना अरशद मदनी
    मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हमारी हजारों साल पुरानी तारीख जिसमें हम देहातों में मुहब्बत से रहते थे, को जिंदा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम उन लोगों की मुजम्मत करते हैं जो आपस में नफरतें पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें मजहब से ऊपर उठकर इन्सानियत की बुनियाद पर एक-दूसरे से पेश आना चाहिए। हम ये पैगाम देते रहे हैं, और जब तक जिंदा रहेंगे, देते रहेंगे। उन्होंने होली मिलन प्रोग्राम में मदऊ (आमंत्रित) करने पर कर्नल राजीव का भी शुक्रिया अदा किया। इस दौरान बीजेपी लीडर कर्नल राजीव ने कहा कि ये उनके लिए बड़े फखर की बात है कि मौलाना अरशद मदनी एक छोटी सी दावत पर होली मिलन प्रोग्राम में आए। 
    कर्नल ने कहा कि इस तरह एक दूसरे के तेहवार में शिरकत करने से ही भाईचारा बढ़ेगा और दोनों फिरकों के दरमियान बढ़ रही नफरत की फिजा को भी दूर किया जा सकेगा। इस दौरान कुलदीप सिंह पुन्डीर, नीरज राना, राजपाल सिंह, ठाकुर हुक्म सिंह, बिल्लू, अशोक धीमान, राम भरोस, बबली सिंह, धरम पाल सिंह वगैरा मौजूद थे। वाजेह हो कि दिल्ली में मौलाना महमूद मदनी की जेर-ए-कियादत जमई के इजलास में मौलाना अरशद मदनी के ‘ओम, अल्लाह और हजरत आदम और मनु’ के ताल्लुक से दिए गए बयान से कई हिंदू तन्जीमों में नाराजगी देखी गई थी।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने