15 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 8 मार्च 2023
देवबंद : आईएनएस, इंडिया
मौलाना अरशद मदनी फिर सुर्खियों में हैं। गुजिश्ता रोज मौलाना अरशद मदनी बीजेपी लीडर की रिहायश पर मुनाकिद होली मिलन प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, हम सब एक मां-बाप की औलाद हैं, हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए। मजहब से ऊपर उठकर इन्सानियत का मुआमला होना चाहिए।
![]() |
| मौलाना अरशद मदनी |
कर्नल ने कहा कि इस तरह एक दूसरे के तेहवार में शिरकत करने से ही भाईचारा बढ़ेगा और दोनों फिरकों के दरमियान बढ़ रही नफरत की फिजा को भी दूर किया जा सकेगा। इस दौरान कुलदीप सिंह पुन्डीर, नीरज राना, राजपाल सिंह, ठाकुर हुक्म सिंह, बिल्लू, अशोक धीमान, राम भरोस, बबली सिंह, धरम पाल सिंह वगैरा मौजूद थे। वाजेह हो कि दिल्ली में मौलाना महमूद मदनी की जेर-ए-कियादत जमई के इजलास में मौलाना अरशद मदनी के ‘ओम, अल्लाह और हजरत आदम और मनु’ के ताल्लुक से दिए गए बयान से कई हिंदू तन्जीमों में नाराजगी देखी गई थी।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav
