Top News

रमजान में भी जारी रहेगी अल कुद्स में मकानात ढहाने की कार्रवाई

 15 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 8 मार्च 2023
 
मकबूजा बैतुल मुकद्दस आईएनएस, इंडिया 
इसराईल के दाखिली सलामती के वजीर ईतिमार बिन गवेर ने अपने मुल्क की अफ़्वाज को माहे रमजान के दौरान मकबूजा मशरिकी अल कुदस में फलस्तीनीयों के घरों को मिस्मार करने का अमल जारी रखने का हुक्म दिया है। 
masjid-e-al-aqusa
masjid-e-al-aqusa

`फलस्तीन ने इस फैसले की मुजम्मत करते हुए खबरदार किया है कि ये जारहीयत तनाजा (विवाद) भड़काने का बाइस बन जाएगी। इसराईली वजीर के बयानात अमरीकी वजीर-ए-दिफा लॉयड आॅस्टन के इसराईल के आइन्दा दौरे से कब्ल सामने आए हैं। आॅस्टन ने दौरा अरदन में खित्ते को पुरअमन बनाने की जरूरत पर जोर दिया था। इसराईली नशरियाती इदारे मकान के मुताबिक बिन गवेर का ये इकदाम गै़रकानूनी इमारतों की मिस्मारी को रोकने के फैसले के बावजूद सामने आया है। इसराईली कानून के मुताबिक मकबूजा मशरिकी अल कुद्स में खासतौर पर रमजान के महीने में कशीदगी को रोकने के लिए ये फैसला किया गया था। ताहम बिन गवेर ने इस फैसले को मंसूख करने का हुक्म जारी कर दिया और अब पुलिस रमजान उल-मुबारक में भी सिक्योरिटी खतरात के बावजूद बिन गवेर की हिदायत पर अमल करेगी।     जराइआ के मुताबिक इसराईली वजीर-ए-आजम नेतन्याहू ने हाल ही में सिक्योरिटी सर्विसिज के सरबराहों के साथ बातचीत की है जिसकी वजह से सिक्योरिटी स्टेबलिशमेंट ने मुत्तफिका तौर पर कानून पर अमल दरआमद को रोक दिया। इसराईली नशरियाती इदारे ने कहा कि सहयोनी वजीर के अहकामात में जुर्माने आइद करना और बगैर इजाजत तामीर की गई इमारतों को मिस्मार करना शामिल है। उधर इसराईली फौज के हुक्काम ने हालिया हफ़्तों में खबरदार किया है कि इस साल रमजान के महीने में ईसराईलीयों और फलस्तीनीयों के दरमयान कशीदगी में इजाफा हो सकता है। साल के आगाज से ही बाहमी हमलों में दोनों तरफ से हलाकतों की वजह से पहले ही कशीदगी बढ़ती जा रही है। 
    फलस्तीनी वजारत-ए-खारजा ने इसराईली वजीर के बयानात की मुजम्मत की और वाजेह किया कि इसराईली वजीर ने तसादुम के मैदान में सूरत-ए-हाल को मजीद बिगाड़ने की कोशिश की है। खासतौर पर बिन गवेर ने अल कुद्स में रमजान के मुकद्दस महीने में फलस्तीनी शहरीयों के घरों की मिस्मारी के बारे में फखर का इजहार है।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने