Top News

सऊदी डाक्टरों की महारत, अमरीका में मुनाकिदा तिब्बी मुकाबले में सऊदी अरब पहले नंबर पर

15 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 8 मार्च 2023

न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 
सऊदी अरब ने अमरीकन हार्ट एसोसीएशन की सालाना कान्फें्रस में फैलोशिप डाक्टरों के मुकाबले में पहली पोजीशन हासिल की है। ये मुकाबला अमरीका के शहर लोजयाना के शहर में मुनाकिद हुआ। 
Expertise of Saudi doctors, Saudi Arabia ranks first in Munakida Tibi competition in America
    मुकाबले में ममलकत की नुमाइंदगी करने वाले डाक्टरों में रियाद के किंग फैसल स्पैशलिस्ट अस्पताल से डाक्टर इब्राहीम अल हरबी, नेशनल गार्ड अस्पताल से मुहम्मद अल हसन और मिल्ट्री अस्पताल से अहमद अल हैजल शामिल थे। मुकाबले में शरीक डाक्टरों के दरमयान ये मुकाबला उनकी तिब्बी महारतों के प्वाईंटस की शक्ल में तिब्बी मालूमात की बुनियाद पर हुआ जिसमें सऊदी डाक्टरों ने शानदार कारकर्दगी दिखाते हुए मुकाबला जीत कर मुल्क का नाम रोशन किया है। 
    उसी बीच सऊदी अरब में मेडीकल सोसाइटी के नुमाइंदे, शाह सऊद यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर डाक्टर और नेशल गार्ड अस्पताल के सीनियर कन्सलटेंट डाक्टर मुहम्मद अल बारकी ने कहा कि अमरीका में मुकाबले में फतह अमराज-ए-कलब के माहिरीन की फतह है। 
    ये तीसरी बार अमरीकन हार्ट एसोसीएशन की कान्फें्रस में होने वाला मुकाबला है, जिसमें सऊदी अरब के डाक्टरों ने अपनी इलमी और पेशावाराना महारत का सबूत पेश किया है। अलबारकी ने मिस्र और दुबई में सोसाइटी की कान्फें्रस में मुसलसल दो बार मुकाबले में सऊदी अरब की साबिका फतह का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि ये सऊदी प्रोग्रामों, तर्बीयत की ताकत और सऊदी अरब में तिब्बी तालीम की आला सतह की अक्कासी करता है।

nai tahreek, naitahreek
, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने