15 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 8 मार्च 2023
अंकरा : आईएनएस, इंडिया
तुरकिया की एमरजेंसी और डिजास्टर मैनेजमेंट अथार्टी (अफाद) ने 6 फरवरी से 4 मार्च तक तुरकिया और उसके आस-पास के इलाकों में आने वाले जलजलों और आफ्टर शाक्स की खौफनाक तादाद का ऐलान किया है। तुर्क अनादोलू एजेंसी ने एएफडी के हवाले से हफ़्ते के रोज इत्तिला दी कि उसने 6 फरवरी से अब तक तुरकिया और उसके इर्दगिर्द तकरीबन 13,000 जलजलों और आफ्टर शाक्स के वाकियात की निशानदेही की है। 6 फरवरी को जुनूबी तुरकिया और शुमाली शाम में 7.7 और 7.6 की शिद्दत के दो जलजले आए, जिसके बाद हजारों बार शदीद नौईयत के आफटर शाक्स आए। तबाहकुन जलजले में 50,000 से ज्यादा अफराद हलाक हुए और हजारों इमारतें मुनहदिम होने से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। जलजले से अरबों डालर का नुक़्सान हुआ है।
80 बिलीयन यूरो के नुकसान का अंदाजा
लंदन : कुदरती आफात की तबाही का तखमीना (अंदाज) लगाना एक इंतिहाई मुश्किल अमल है और इसके बहुत मुख़्तलिफ नताइज सामने आते हैं। तुर्की की इंटरप्राइज एंड बिजनेस कन्फेडरेशन की तरफ से शाइआ एक रिपोर्ट के नताइज के मुताबिक मशरिकी तुर्की में जलजले से 80 बिलीयन यूरो का नुकसान होना बताया जा रहा है। इसके अलावा तुर्की के घरों को पहुंचने वाले नुक़्सान का तखमीना 70.8 बिलीयन डालर बनता है।हालिया जलजले ने तुर्की की कौमी आमदनी को 10.4 बिलीयन डालर का नुक़्सान पहुंचा है जबकि काम के दिनों का नुक़्सान 2.9 बिलीयन डालर के बराबर बनता है। अमरीकी डेटा ने तुर्की को हालिया नागहानी आफत से पहुंचने वाले कम से कम नुक़्सानात का अंदाजा 20 बिलीयन डालर लगाया है। दीगर कई अंदाजे इसके आसपास ही हैं। तुर्की के पड़ोसी मुल्क शाम में हालिया जलजले से पहुंचने वाले नुक़्सानात का अंदाजा लगाने में अभी काफी वक़्त लगेगा। शाम में गरचे जलजला बड़े पैमाने पर तबाही का बाइस बना है लेकिन इसका नुक़्सान तुर्की के मुकाबले में कहीं कम होगा।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav
