Top News

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने की हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादरपोशी

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने की हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादरपोशी
मांगी सूबे की खुशहाली व तरक्की की दुआ

नई तहरीक : रायपुर 

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान की जानिब से हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 811 वें उर्स पाक के मुबारक मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में चादर पेश करते हुए सूबा-ए-छत्तीसगढ़ व मुल्क में अमन, खुशहाली व तरक्की की दुआएं की। इस मौके पर रियासत के अकीदतमंदों में अब्दुल इमरान, अब्दुल असलम, अशरफ हुसैन, मोहम्मद तनवीर, अब्दुल यूसुफ शेख, रियाज शादाब वगैरह शामिल थे। 

महापौर ढेबर ने भी पेश की चादर

रायपुर : महापौर ऐजाज ढेबर ने हिंदल वली हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर अकीदत की चादर पेश की। वहां उन्होंने अपने कारकुनों के साथ चादर पोशी कर मुल्क व रियासत में अमन व चैन की दुआएं की। इस मौके पर रायपुर शहर जिÞला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री नंदू सिन्हा, फहीम खान, विनय ओझा, अशरफ भाई, दया सागर सोना, सदाशिव, सुभाष यदु, इमरान खान, भूपत दाद्दु, मानिकपुरी, आसिफ, जुनैद, रोशन, सागर सहित बैजनाथपारा के रहवासी बड़ी तादाद में मौजूद थे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने