Top News

रोनालडो को तोहफे में मिली घड़ी, कीमत 7 लाख 80 हजार अमरीकी डॉलर

रोनालडो को तोहफे में मिली घड़ी, कीमत 7 लाख 80 हजार अमरीकी डॉलर
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

अरब अमीरात के अल असंर क्लब के साथ मुआहिदे के बाद क्लब की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कीमती घड़ी तोहफतन दी गई। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो मिली घड़ी की कीमत 7 लाख 80 हजार अमरीकी डॉलर है। मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टियानो जिस कंपनी के एंबेसेडर हैं, उसकी तरफ से घड़ी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टियानो को दी गई घड़ी में कीमती पत्थर ‘जमुर्रद’ जड़े हुए हैं और वह सऊदी अरब के कल्चर की अक्कासी करती है। क्रिस्टियानो को इससे पहले कीमती रोल्ज रायल भी क्लब में आने पर दी गई थी।

सऊदी अरब में नन्हे परस्तारों ने रोनालडो को हैरान कर दिया

रियाद : सऊदी अरब में क्रिस्टियानो रोनालडो नन्हे मद्दाह (प्रशंसकों) का अपनी ही तरह जश्न मनाने का अंदाज देखकर हैरान रह गए। मीडीया के मुताबिक सऊदी फुटबाल क्लब अलंसर में शामिल ब्राजील के खिलाड़ी एंडरसन टेलिस्का के बेटे ने टीम के खिलाड़ियों और रोनालडो की मौजूदगी में स्टार फुटबॉलर ने गोल करने के बाद जश्न मनाने के अंदाज की नकल की। सोशल मीडीया पर सामने आने वाली वीडीयो में देखा जा सकता है कि रोनालडो नन्हे मद्दाह के अंदाज को देखकर हैरानी का इजहार करते हैं और फौरन ही खुशी का इजहार भी करते हैं। इस मौका पर ड्रेसिंग रुम में मौजूद दीगर खिलाड़ी भी खुशी का इजहार कर बच्चे का हौसला बढ़ाते हैं। रिपोर्टस के मुताबिक ये वीडीयो ब्राजील के फुटबॉलर एंडरसन टेलिसका की अहलिया ने बनाई है।

अनूद अल असमारी सऊदी अरब से पहली खातून फुटबॉल रैफरी 

रियाद : फुटबाल की आलमी तंजीम फीफा ने अनूद अलासमारी को सऊदी अरब की पहली खातून बैन-उल-अकवामी रैफरी के तौर पर मुंतखब किया है। अनूद फीफा इंटरनेशनल पैनल के 8 सऊदी पेनल्स में से एक थीं, उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सऊदी अरब की खेलों की तारीख में बतौर खातून रैफरी इंटरनेशनल बैच लगाने का एजाज मुझे हासिल हुआ है। 
    सऊदी अरब में खवातीन की कौमी फुटबॉल टीम बनने के बाद से 50 हजार से जाइद लड़कियों ने स्कूल लीग फुटबाल के लिए अपना इंदिराज करवाया। पिछले बरस फरवरी में सऊदी वीमन फुटबाल टीम ने मशरिकी अफ्रÞीका के मुल्क सेशल्ज को सिफर के मुकाबले में 2 गोल से हराया था। सऊदी अरब फुटबाल फेडरेशन ने खवातीन की कौमी टीम का ऐलान 2019 में किया था।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने