Top News

दी कश्मीर फाईलज : तीन और ज्यूरी ने भी प्रोपेगंडा करार दिया

कहा, हम इसराईली फिल्म मेकर नादू लबीद के बयान से इत्तेफाक रखते हैं। 

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

इसराईली फिल्म प्रोडयूसर लापीड जिन्होंने फिल्म ‘दी कश्मीर फाईल्ज’ को बेहूदा और प्रोपेगंडा करार दिया था, की तीन ज्यूरियों ने भी हिमायत की है। 

मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक ज्यूरी मैंबरान एंगलो जेवियर, चावनेस पास्कल और गोटो गिनको ने एक ट्वीट में लिखा कि लबीद ने ज्यूरी के सरबराह के तौर पर जो भी कहा, पूरी ज्यूरी जानती है, और हम उनसे मुत्तफिक हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि ये लबीद का अपना जाती बयान था। दरहकीकत, गोवा में 53वीं अंतरराष्टÑीय फिल्म फेस्टीवल के समापन समारोह में लबीद ने फिल्म दी कश्मीर फाईलज को बेहूदा और प्रोपेगंडा करार दिया था। उसके बाद से उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है। लबीद ने ये भी वाजेह किया कि उनका मतलब कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की अनदेखी नहीं है, ये त्रासदी एक संजीदा फिल्म का हक रखती है। लबीद ने अपने रिमार्कस पर माफी मांगी थी। फिल्म दी कश्मीर फाईल्ज से हम सब गैर मुतमइन हैं, जो हमारे लिए एक बेहूदा प्रोपेगंडा महसूस होती है। फिल्म ऐसे समारोह के लिए मुनासिब नहीं है और हम उनके बयान पर कायम हैं। जब स्टेज पर ये बयान दे रहे थे, उस वक़्त मर्कजी वजीर अनुराग ठाकुर भी डाइस पर मौजूद थे।

डायरेक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट से माफी मांगी 

नई दिल्ली : फिल्म 'दी कश्मीर फाईल्ज’ के डायरेक्टर विवेक अग्नीहोत्री ने भीमा कोरे गांव तशद्दुद केस से मुताल्लिक तौहीन-ए-अदालत के मुआमला में दिल्ली हाईकोर्ट से गैर मशरूत (बिना शर्त) माफी मांग ली। अग्नीहोत्री ने उस वक़्त के जस्टिस एस मुरलीधर पर तास्सुब का इल्जाम लगाते हुए तबसरा किया था, जिन्होंने भीमा कोरे गांव तशद्दुद केस में मुल्जिम कारकुन गौतम नौलखा को जमानत दी थी।

माफी मांगने के बाद भी अदालत ने विवेक को 16 मार्च 2023 को अदालत में हाजिर होने को कहा है। ख़्याल रहे कि गौतम नौलखा की दरखास्त जमानत मंजूर होने के बाद एक टवीट थ्रेड में विवेक ने दावा किया था कि नौलखा और जस्टिस मुरलीधर के दरमयान ताल्लुकात हैं। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने