Top News

खान सर का वीडीयो वाइरल, गिरफ़्तारी का मुतालिबा

पटना : आईएनएस, इंडिया 

पटना के कोचिंग टीचर खान सर के एक पुराने वीडीयो को लेकर एक बार फिर तनाजा खड़ा हो गया है। कांग्रेस रहनुमा सुप्रिया श्रीनेत ने वीडीयो को रीटवीट करके खान सर के खिलाफ कार्रवाई का मुतालिबा किया है। पिछले कुछ दिनों से क्लास में 'इस्लामो फोबिया के कई वाकियात के दरमियान पटना के मशहूर 'खान सर का एक पुराना वीडीयो सोशल मीडीया पर वाइरल हो रहा है। कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें खान सर दो नाम ‘सुरेश’ और ‘अब्दुल’ की मिसाल दे रहे थे कि जब सुरेश की जगह अब्दुल आता है, तो जुमले का मतलब कैसे बदल जाता है। वीडीयो को लेकर पहले भी तनाजा हो चुका है। लेखक अशोक कुमार पांडे के टवीट को शेयर करते हुए, सुप्रिया श्रीनेत ने टवीट किया कि इस शख़्स को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और जो लोग इस फुजूल बकवास को सुनकर हंस रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि हम क्या बन रहे हैं। 

दरअसल वाइरल वीडीयो में खान सर 'द्वंद समास पढ़ा रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ अलफाज ऐसे हैं, जिनके दो मअनी हैं। उन्होंने मिसाल देते हुए बताया कि जैसे अगर आप कहते हैं कि सुरेश जहाज उड़ा रहा था तो इसका मतलब एक चीज है और अगर आप कहें कि अब्दुल जहाज उड़ा रहा था, तो इसका मतलब दूसरा है। मजाहीया लहजे में दी गई उनकी मिसाल तनाजा की वजह बन गई। ख़्याल रहे कि खान सर इस साल के शुरू में इस वक़्त खबरों में थे, जब उन पर बिहार पुलिस ने रेलवे रीक्रूटमेंट बोर्ड के इमतिहान के खिलाफ तलबा के एहतिजाज के बाद तशद्दुद भड़काने का मुकद्दमा दर्ज किया था।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने