शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा
मथुरा : आईएनएस, इंडिया
बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी के मौका पर मथुरा में वाके शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) के लीडर को मंगल के रोज गिरफ़्तार कर लिया गया।
ओहदेदारान ने बताया कि तंजीम के दीगर कारकुनान को नजरबंद भी किया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने बाबरी मस्जिद के इन्हिदाम (ढहाने) की बरसी के मौका पर शाही ईदगाह मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने की काल दी थी। एडीशनल सुपरींटेंंडेंट आफ पुलिस (सिटी) मारतंड सिंह ने बताया कि पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के आगरा जोन के इंचार्ज सौरभ शर्मा को उस वक़्त गिरफ़्तार किया, जब वो काम्पलैक्स में वाके ईदगाह मस्जिद की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे। आयोध्या में बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने 6 दिसंबर 1992 को मुनहदिम कर दिया था। सीनीयर सुपरींटेंंडेंट आफ पुलिस शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि अमन-ओ-अमान की सूरत-ए-हाल को खराब नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडीया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के अहकामात पर अमल किया जाएगा और सीआरपीसी की दफा 144 के तहत इमतिनाई अहकामात को यकीनी बनाया जाएगा। तंजीम ने गुजिश्ता साल भी इसी तरह की काल दी थी, लेकिन जिÞला इंतिजामीया ने उनके मन्सूबों पर पानी फेर दिया था।