Top News

जलाराम ट्रॉफी, राज्य ओपन स्पर्धा का उद्घाटन आज

नई तहरीक : दुर्ग 

प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ द्वारा 14 से 17 दिसंबर तक लाल जी भाई आडतिया की स्मृति में आयोजित श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य ओपन शतरंज स्पर्धा का उद्घाटन श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में आज 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे विधायक अरुण वोरा के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुआ। विशेष अतिथि संरक्षक एवं समाजसेवी प्रवीण भाई आडतीया, छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, लोहाना महाजन समाज के अध्यक्ष राजेश राजा, चेंबर आॅफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे थे। 

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य स्तर की सबसे बड़ी इनामी राशि वाली इस स्पर्धा के  आयोजन में जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, सचिव मिथिलेश बंजारे, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, मोरध्वज चंद्राकर, ललित वर्मा, सह सचिव संजय खंडेलवाल, आरके ताम्रकार, हरीश सोनी एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय हैं। स्पर्धा में प्रदेश के टॉप रेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे हंै। कुल 70 हजार रुपए नगद राशि के पुरस्कार के अलावा 19 ट्राफी प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने