Top News

बेटियां भी अदा कर सकती हैं, पिता का कर्ज

नई तहरीक : भिलाई

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के शिक्षा विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के संरक्षण सुरक्षा एवं अधिकार विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी  प्रीति बाला शर्मा ने महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं से संबंधित जानकारी से अवगत कराते हुए उनके समाधान पर चर्चा की। 

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ दुर्गावती मिश्रा ने कहा, कानून में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व उनका भविष्य सुरक्षित करने का प्रावधान है। अतिथि वक्ता प्रीति बाला शर्मा ने कहा, महिलाएं अपनी समस्या एवं सुरक्षा के लिए स्वयं आवाज उठाएं। घरेलू हिंसा, लैंगिक प्रताड़ना, कार्य स्थल पर शोषण आदि अत्याचारों से महिलाओं को बचाने संविधान में अनेक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा, 2013 से पहले महिलाओं के लिए इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन 2013 के बाद महिलाओं की विभिन्न समस्याओं के लिए दंड का प्रावधान है। दहेज की मांग के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना, दहेज प्रतिषेध अधिकारी को सलाह देने एवं प्रकरणों की समीक्षा करने के लिए दहेज प्रतिबंध सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है। कानून में टोनही प्रताड़ना निवारण कानून का भी प्रावधान है। 

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए ‘सखी’ वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है जहां पीड़ित महिला के रहने की व्यवस्था है। महिलाएं संरक्षण कार्यवाही के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से संपर्क कर न्याय की गुहार कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र में लैंगिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना, अत्याचार के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 213, लावारिस नवजात शिशु की जानकारी के लिए 9018 और भीख मांग रहे बच्चों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1098 की व्यवस्था है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने  ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए इस तरह के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता के कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाने की जरूरत पर जोर दिया। प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण निर्मित किया जा सकता है। उप प्राचार्य डॉ अजरा हुसैन ने आयोजन को विद्यार्थी व प्राध्यापकों के लिए बहुत ही लाभकारी व उद्देश्यपूर्ण बताया। 

छात्राओं ने किए सवाल

‘यदि कोई पालक अपनी संपत्ति अपने बच्चों के नाम कर देता है किंतु बाद में बच्चे पालक के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो पालक उनके विरुद्ध क्या कदम उठा सकते हैं’, डॉक्टर शैलजा पवार के इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति बाला मैडम ने कहा कि इसके लिए अधिनियम 125 के तहत न्याय की गुहार की जा सकती है। 

बीएड प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थी आस्था मेश्राम ने पूछा, गुड टच एवं बैड टच से छोटे बच्चे को कैसे जागरूक किया जा सकता है, प्रीति बाला ने कहा, इस तरह की घटनाओं से बच्चों को बचाने पास्को एक्ट का प्रावधान है। छोटे बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी देने के लिए समय-समय पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाता है।

बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्र पुकेश्वर ने प्रश्न किया, क्या पिता का कर्ज बेटियां भी चुका सकती हैं, उन्होंने कहा, जब संपत्ति पर बेटा और बेटी दोनों का अधिकार है, तब दोनों ही कर्ज  चुका सकते हैं। यदि बेटा सक्षम नहीं है और बेटी सक्षम है तो बेटी भी अपने पिता का कर्ज चुका सकती है। 

आयोजन में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर शैलजा पवार ने किया। 

कैंपस सलेक्शन 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में सिविल गुरुजी प्राइवेट लिमिटेड, भिलाई के सहयोग से अंतिम वर्ष स्नातक एवं एलुमनाई के लिए ओपन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। सिविल गुरुजी आॅफलाइन और आॅनलाइन एड टेक ट्रेनिंग ब्रिज है, जो सिविल इंजीनियरों को निर्माण उद्योग से जोड़ता है और भारत के छ: राज्यों में आॅफलाइन शाखाओं के माध्यम से आॅनसाइट प्रशिक्षण प्रदान करता है।

प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कॉलेजों के करीब 58 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया के तीन चरण ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के दौरान सात उम्मीदवारों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया का संचालन सिविल गुरुजी प्राइवेट लिमिटेड से आकाश बोहरे, चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, येशु  कुमार, सेल्स मैनेजर एवं अंशु रिनायत ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर ने किया। कंपनी के आर्गेनाइजर्स ने विद्यार्थियों और कॉलेज के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, संस्था के सीओ डॉ दीपक शर्मा व प्राचार्या डॉ हंसा शुक्ला ने चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी रुपाली खर्चे एवं श्रीलथा नायर ने सफल कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनी के अधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त किया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने