दोहा : आईएनएस, इंडिया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनल मेस्सी ने बुध की रात पोलैंड के खिलाफ मैच में दाखिल होते ही एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया। वे अर्जेंटाइना के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
ये उनका वर्ल्ड कप का 22 वां मैच था। इस मुआमले में उन्होंने अपने मुल्क के लीजैंड फुटबॉलर मैराडोना को पीछे छोड़ दिया। पोलैंड के खिलाफ फतह के बाद उन्होंने मैराडोना को भी उनके खुसूसी कारनामे पर याद किया। मेस्सी ने कहा, मुझे अभी पता चला कि मैंने ये कारनामा अपने नाम किया है। मैं मुसलसल इस तरह के रिकार्ड हासिल करने की सलाहीयत रखता हूँ, ये एहसास बहुत हौसलाअफ़्जा है। मुझे लगता है कि आज मैराडोना मेरे लिए बहुत खुश होंगे, क्योंकि वो मुझे बहुत पसंद करते थे। मैं जब भी कोई अच्छा काम करता, वो बहुत खुश होते थे। आफ 16 में पहुंचने पर मेस्सी ने कहा कि हमने जिस तरह से आगाज किया, सऊदी अरब से शिकस्त के बाद हमारा एक ही मकसद था कि ग्रुप राउंड को कैसे पार किया जाए। हमने ये मकसद हासिल कर लिया है। आज पहले गोल के बाद सब कुछ हमारे हक में चला गया। हमने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जो करना था, वो कर लिया, लेकिन कुछ वजह से हम उद्घाटन मैच में नहीं कर सके।
कतर में नजर आया नेमार का हमशक्ल, सेल्फी के लिए फैंस ने घेरा
दोहा : इन दिनों दुनिया की नजरें कतर में खेले जानेवाले फीफा वर्ल्ड कप पर लगी हुई हैं। हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खेलता देखना चाहता है। इस दौरान सोशल मीडीया पर कतर से कई हैरानकुन वीडीयोज सामने आई हैं। हाल ही में कतर में एक शख़्स नजर आया, जिसका चेहरा ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर से मिलता-जुलता है। ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार से उनकी शक्ल सोशल मीडीया पर सबकी ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ब्राजील और स्वीटजरलैंड के दरमियान खेले गए मैच के दौरान फुटबॉल के बहुत से शौकीन नेमार की हमशकल के साथ तसावीर लेने उत्सुक नजर आए। सोसिया डोनी के नाम से पहचाने जाने वाले शख़्स की नजर बिल्कुल ब्राजील के फुटबॉलर नेमार की तरह हैं। उन्हें देखकर नेमार के फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाईन में खड़े हो गए। सोसिया डोनी के इंस्टाग्राम पर 8 लाख 88 हजार से ज्यादा फालोवर्ज हैं।