नई तहरीक : दुर्ग
मोदी आर्मी के सदस्य बच्चों के साथ पिकनिक मनाने ओपन गार्डन पहुंचे लेकिन मौके पर उन्हें पिकनिक मनाने जैसा उपयुक्त स्थान नहीं मिला। वे वहां ओपन गार्डन की उम्मीद से पहुंचे थे लेकिन मौके से गार्डन गायब मिला।
गार्डन की जगह उन्हें केवल ‘ओपन गार्डन’ लिखा बोर्ड दिखाई दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि गार्डन वहां पहले हुआ करता था, निगम की उदासीनता के चलते अब वहां गार्डन नहीं है। उसकी जगह सड़क और आवास बन गए हैं। मामला वार्ड 42 की सड़क नंबर 2 का है। यहां आसपास के लोगों की सुविधा के लिए बीच सड़क पर गार्डन का रूप दिया गया था। कालांतर में वहां केवल गार्डन का बोर्ड लगा है, गार्डन गायब है।
मोदी आर्मी को आसपास के लोगों ने बताया कि गार्डन में बच्चों के खेलने और बुजुर्गों की तफरीह के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। लेकिन अब वहां गार्डन के नाम पर केवल बोर्ड रह गया है, शेष सभी सामग्री वहां से गायब है। बोर्ड पर उद्घाटनकर्ता की जगह विधायक अरुण वोरा का नाम लिखा है। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने इस पर दुख और आक्रोश जताते हुए कहा कि श्रेय की राजनीति करने और वाहवाही लूटने गार्डन बनाया गया था। जोशी ने कहा कि आखिर सड़क तोड़कर गार्डन बनाने और फिर गार्डन तोड़ कर सड़क बनाने का औचित्य क्या है। उन्होंने कहा कि मोदी आर्मी पूरे मामले की शिकायत निगम आयुक्त और जिलाधीश से कर मामले की जांच ओर दोषियों के खिलाफ जनता की भावना आहत करने के जुर्म में कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी। इस दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी, यश कसार, दुर्गेश रामटेके, उमेश सासवत, संस्कार अग्रवाल आदि मौजूद थे।
आज पढ़ें :
- अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
- घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
- वर्ल्ड कप : सिक्योरिटी का जिम्मा पाकिस्तानी फौज के कांधों पर
- रोनालडो की मानचैस्टर यूनाईटेड में वापसी
- लाश के टुकड़े करने के बाद कई घंटे तक टुकड़ों को पानी के नीचे रखा ताकि खून साफ हो जाए
- टूर्नामेंट में बेढंगे कपड़े पहनकर न आएं, भारी पड़ेगा कतर का कानून