Top News

घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

File Photo
वन सीजीआर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी में घुड़सवारी जंपिंग प्रतियोगिता 

 नई तहरीक : दुर्ग 

 दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय,   अंजोरा में 17 नवंबर को वन सीजीआर एंड वी   रेजिमेंट एनसीसी में घुड़सवारी जंपिंग प्रतियोगिता   का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार   डॉक्टर आरके सोनवाने थे। कमान अधिकारी   रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा कर्नल तुषार उपासनी के   मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में अंकुर   फाइनेंस एग्जीक्यूटिव कैडेट में अंडर आॅफिसर   लोकेश सीनियर अंडर आॅफिसर प्रकाश, अंडर आॅफिसर रोशनी, लांच कारपोरेट टीकम त्रिभुवन, सार्जेंट बबीता, सार्जेंट सोमेंद्र, सार्जेंट रीना, सार्जेंट ज्योति, कार्पोरेल रितेश, दीपिका, भावना, स्वेता एवं मंदिप ने भाग लिया।

प्रतियोगिता की शुरूआत कर्नल तुषार उपासनी, कमान अधिकारी द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर निरीक्षण पश्चात हुई। कैडेट्स को घुड़सवारी की ट्रेनिंग नायाब रिसालदार एनएन शिवाजी, नयाब रिसालदार दिनेश कुमार, दफेदार राइडर एस मजूमदार द्वारा दी जा रही है। कमान अधिकारी कर्नल उपासनी ने एनसीसी के कैडेट के लिए घुड़सवारी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस मेहनत भरे कार्य के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मबल तथा एकाग्रता बढ़ती है जिसकी बदौलत वे शिक्षा के अलावा अन्य फील्ड में निडरता से कार्य कर सकते हैं। रेजीमेंट के एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले द्वारा बच्चों को घोड़े का ज्ञान देने के अलावा उनके रखरखाव और कड़ी मेहनत, समय की पाबंदी और काम को रूचिपूर्ण तरीके से करने की नसीहत की। इस मौके पर रेजिमेंट राइडर सुजीत नायक, दफेदार फेरियर, शक्तिमान एनीवेट कमरुज्जमा व अन्य कर्मचारी एवं अस्तबल के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। डा. गडपायले ने बताया कि प्रतियोगिता रिपब्लिक डे के दौरान घुड़सवारी कांपीटीशन के लिए तैयारी का हिस्सा है। सभी कैडेट जबलपुर में होने वाली कांपीटिशन में भाग लेंगे जिसके पश्चात 26 जनवरी के उपलक्ष में होने वाली राष्ट्रीय घुड़सवारी कांपीटीशिन में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगे। ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस रेजिमेंट द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में कई मेडल अपने नाम किए है।ं


आज पढ़ें :

  1. अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित 
  2. गार्डन की जगह बना दी सड़क, गार्डन गायब
  3. वर्ल्ड कप : सिक्योरिटी का जिम्मा पाकिस्तानी फौज के कांधों पर 
  4. रोनालडो की मानचैस्टर यूनाईटेड में वापसी 
  5. लाश के टुकड़े करने के बाद कई घंटे तक टुकड़ों को पानी के नीचे रखा ताकि खून साफ हो जाए
  6. टूर्नामेंट में बेढंगे कपड़े पहनकर न आएं, भारी पड़ेगा कतर का कानून 





Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने