Top News

शाह सलमान की हिदायत पर हरमैन शरीफैन समेत मुल्कभर में नमाजे इस्तिस्का अदा की गई

 रियाद : आईएनएस, इंडिया 

खादिम हरमैन शरीफैन शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज की हिदायत पर जुमेरात को हरमैन शरीफैन समेत मुल्क की मसाजिद में नमाजे इस्तिस्का पढ़ी गई। 

सऊदी पे्रस एजेंसी के मुताबिक मसाजिद में बारान-ए-रहमत के नुजूल के लिए दुआएं की गईं और खुतबा दिया गया। बारान-ए-रहमत के लिए अदा की जाने वाली नमाज का सबसे बड़ा इजतिमा मस्जिद उल हराम में हुआ जहां काबा अल्लाह के पहलू में इमाम व खतीब शेख डाक्टर अब्दुर्रहमान अल सदीस ने इमामत कराई और बादअजां खुतबा दिया। नायब गवर्नर मक्का मुकर्रमा शहजादा बदर बिन सलमान और आला ओहदेदार नमाज में शरीक हुए। बारिश के लिए खुसूसी नमाज का दूसरा बड़ा इजतिमा मस्जिद नबवी शरीफ में हुआ जहां शेख अब्दुल्लाह अलबईजान ने इमामत करवाई और खुतबा दिया। मदीना मुनव्वरा के आला ओहदेदारों समेत मशाइख और सरकरदा उलमा भी शरीक थे। इसी तरह नमाज इस्तिस्का रियाज, जद्दा, जाजान, अरअर, दमाम और अलखबर के अलावा तमाम शहरों में भी अदा की गई।


आज पढ़ें :

  1. वर्ल्ड कप : सिक्योरिटी का जिम्मा पाकिस्तानी फौज के कांधों पर 
  2. रोनालडो की मानचैस्टर यूनाईटेड में वापसी 
  3. लाश के टुकड़े करने के बाद कई घंटे तक टुकड़ों को पानी के नीचे रखा ताकि खून साफ हो जाए
  4. टूर्नामेंट में बेढंगे कपड़े पहनकर न आएं, भारी पड़ेगा कतर का कानून 
  5. ज्ञानवापी केस : मुस्लिम फरीक की दरख्वास्त रद्द
  6. अब श्री रंगापटनम की तारीखी जामा मस्जिद को मंदिर करार देने का मुतालिबा
  7. शाह सलमान की हिदायत पर हरमैन शरीफैन समेत मुल्कभर में नमाजे इस्तिस्का अदा की गई



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने