भोपाल : आईएनएस, इंडिया File Photo
भोपाल (मध्य प्रदेश) में तब्लीगी जमात के मुबल्लगीन का इजतिमा शुरू हो गया है। इसमें शिरकत के लिए हिंदूस्तान के अलावा बैरून-ए- मुल्क से 467 जमातें भोपाल पहुंच चुकी है। एक अंदाजे के मुताबिक इस 4 रोजा तकरीब में 10 लाख अफराद शिरकत करेंगे। इसमें मजहबी रहनुमा वाज व नसीहत करेंगे। आलमी तब्लीगी इजतिमा में फज्र की नमाज सुबह 6:05 पर अदा की गई। उसके बाद तालीम का सिलसिला शुरू हुआ। ये दौर दोपहर से पहले तक जारी रहा। यहां नमाज जुहर व जुमा का वक़्त 2 बजकर 15 मिनट पर मुकर्रर किया गया है। इसके बाद नमाज-ए-अस्र 4:30 बजे अदा की जाएगी। नमाज मगरिब का वक़्त भोपाल की दीगर मसाजिद की तरह ही रहेगा जबकि इशा की नमाज का वक़्त मुकर्रर नहीं किया जाएगा लेकिन मगरिब के बाद शुरू होने वाले बयान की तकमील के बाद नमाज अदा की जाएगी।
इजतिमा के लिए उत्खेड़ी में अलग शहर कायम किया गया है। जहां मुबल्लगीन के कियाम से लेकर वुजू व गुस्ल तक के लिए वसीअ इंतिजामात किए गए हैं। कोरोना की वजह से गुजिश्ता 2 साल से इसका इनइकाद नहीं हो सका था। इस चार रोजा आलमी इजतेमा का इखतताम 21 नवंबर को होगा। इजतिमा कमेटी और इंतिजामीया ने भरपूर तैयारीयां कर ली हैं। अब तक 467 जमातें इजतिमा में शिरकत के लिए भोपाल पहुंच चुकी हैं।
17 हजार लोग कर सकते हैं एक साथ वुजु
इस बार इजतिमा में कुछ पाबंदिीयां भी लगाई गई हैं, इसके अलावा इंतेजामिया ने पुलिस सिक्योरिटी, ट्रैफिक कंट्रोल और इजतिमा में रूट के हवाले से भी सख़्त तैयारीयां की हैं। इजतिमा में लाखों अफराद की शिरकत की तवक़्को के पेशे नजर 30 लाख मुरब्बा फुट में खे़मे लगाए गए हैं। इसमें 17 किलो मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। इसके अलावा बैत-उल-खला वगैरा के तमाम इंतिजामात किए गए हैं। इसके अंदर तकरीबन 17 हजार लोग एक साथ वुजू कर सकते हैं। इजतिमा में खाने का भी इंतिजाम किया गया है। इसके लिए यहां 34 फूड जोन बनाए गए हैं। उनमें सिर्फ़ वेज फूड दस्तयाब होगा। इस बार इजतिमा कमेटी ने गोश्त पर पाबंदी लगा दी है। फूड जोन में तकरीबन 2 लाख लोग बैयकवकत खाना खा सकेंगे। पार्किंग के लिए 300 एकड़ अराजी का इंतिजाम किया गया है। इज्तिमा के दौरान पोलीथीन का इस्तिमाल नहीं किया जाएगा। इसके इलावा पहली बार कमेटी ने गैर मुल्की जमात की शमूलीयत पर पाबंदी आइद की है। पुलिस इंतिजामीया ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इजतिमा गाह एप्रोच रोड के इंतिजामात को देखने के लिए वसीअ इंतिजामात किए हैं। उनके साथ सिस्टम में 20 हजार रजाकारों को तायिनात किया गया है। जबकि इजतिमा के पंडाल में पुलिस का कोई अमल दखल नहीं है, बल्कि यहां का सारा इंतिजाम रजाकारों को दिया गया है।
आज पढ़ें :
- बलवाइयों ने आयतुल्लाह खुमैनी के आबाई घर को भी नजरे आतिश कर दिया
- रेलवे लाईन से जुड़ेंगे सऊदी अरब के अहम इलाके
- सऊदी अरब में रेस्ट हाउस से 8 शेर और एक भेड़िया बरामद
- अजमेर में बच्चों ने पेश किए नातिया कलाम
- मदरसों का सर्वे पूरा, फेहरिस्त महकमा के पोर्टल पर अपलोड करने की हिदायत
- यौमे उर्दू : मुल्कभर में उर्दू उस्तादों की हजारों सीटें खाली, नहीं हो रही तकरुर्री : अंसारी
- रोनालडो की मानचैस्टर यूनाईटेड में वापसी