35 टुकड़े करने में लगे दस घंटे, 20 दिन में लगाया ठिकाने
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
श्रद्धा वॉकर कत्ल मुआमले में दिल्ली पुलिस मुल्जिम आफताब अमीन पूना वाला से लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस को आफताब ने कई हैरत-अंगेज बातें बताई। आफताब ने पूछताछ के दौरान ना सिर्फ श्रद्धा के कत्ल से मुताल्लिक जुर्म कबूल किया, बल्कि ये भी कबूल किया कि उसने दस घंटे में लाश के कई टुकड़े किए। आफताब का कहना है कि जब वो लाश को टुकड़े करते हुए थक जाता तो थोड़ा आराम करता, शराब और सिगरेट पीता और फिर लाश के टुकड़े करने में जुट जाता।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया कि लाश को टुकड़ों को कई घंटों तक पानी में धोया और फिर आनलाईन खाना मंगवाया। यही नहीं, उसने नेटफ्लिक्स पर फिल्म भी देखी। उसने इस बात की हर मुम्किन कोशिश की कि वो खुद को पुरसुकून बनाए रखे और बाहर किसी को उसके कारनामें के बारे में खबर भी ना हो। उसने बताया कि लाश के टुकड़े करने के बाद उसने श्रद्धा के चेहरे को जला दिया था ताकि उसकी शिनाख़्त ना हो सके।
पुलिस के सामने उसने ये भी माना कि कत्ल के बाद लाश को ठिकाने लगाने का तरीका उसने इंटरनेट पर तलाश किया था। फर्श पर लगे खून के दाग को साफ करने के लिए आफताब ने केमीकल और ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल किया। वाजेह रहे कि मुंबई की रहने वाली श्रद्धा, आफताब के साथ दिल्ली के एक फ़्लैट में लिव इन रिलेशन में रहती थी। इल्जाम है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का गला दबा कर कत्ल कर दिया था। आफताब के मुताबिक श्रद्धा उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी इसलिए उसने उसका कत्ल किया। फिर लाश के 35 टुकड़े किए। टुकड़ों को रखने के लिए उसने एक फ्रीज खरीदा था। हर रोज वह रात में लाश के कुछ टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंक दिया करता था, उसने ऐसा तकरीबन 20 दिनों तक किया।
पुलिस ने अपनी जांच के बाद बताया कि आफताब कत्ल के बाद भी उसी फ़्लैट में रहता रहा और आॅनलाइन जरीया खाना आर्डर करता था। यही नहीं, श्रद्धा के कत्ल के बाद 9 जून तक वह उसका सोशल मीडीया अकाउंट चलाता रहा और उसके दोस्तों से बात भी करता रहा। उसने श्रद्धा के अकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर किए। पुलिस का कहना है कि आफताब इस दौरान दूसरी लड़कियों के साथ भी संपर्क में रहा और उन्हें भी मौज मस्ती के लिए अपने रुम पर बुलाता था।
आफताब की रीमांड बढ़ी, होगा नारको टेस्ट
दिल्ली की अदालत ने दिल्ली पुलिस की दरखास्त पर अपना फैसला सुनाते हुए मुल्जिम आफताब पूना वाला की पुलिस रीमांड में 5 दिन की बढ़ोतरी की है। वहीं पुलिस की दरखास्त पर अदालत ने पुलिस को मुल्जिम का नारको टैस्ट कराने की इजाजत भी दे दी। आफताब पूना वाला को पुलिस ने जुमेरात को वीडीयो कान्फें्रसिंग के जरीये अदालत में पेश किया। मेट्रो पोलीटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने एक दरखास्त दी थी कि मुल्जिम को मजहबी ग्रुप के जरीया कत्ल की धमकीयां मिली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मुल्जिम आफताब को तफतीश के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाने के लिए भी अदालत में दरखास्त दायर की है। पुलिस ने अदालत को बताया कि मुल्जिम उन्हें गलत मालूमात दे रहा है, और तफतीश में भटकाने की कोशिश कर है।