Top News

टूर्नामेंट में बेढंगे कपड़े पहनकर न आएं, भारी पड़ेगा कतर का कानून

 फुटबाल की शौकीन लड़कियों को बेढंगे कपड़े पहनने पर जाना पड़ सकता है जेल

दोहा : आईएनएस, इंडिया 

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फुटबाल के शौकीन की मगरिबी कल्चर से मुतास्सिर तर्ज़ ए जिÞदंगी उनकी खुशियों को बढ़ाती है। रातभर तफरीह, हाथ में शराब के गिलास और अधनंगे कपड़े पहनने की आजादी टूर्नामेंट का मजा बढ़ाते हैं। लेकिन ये सब कतर में मुम्किन नजर नहीं आता। 

फीफा वर्ल्ड कप
कतर में कई चीजों पर पाबंदियां हैं जो फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फुटबाल के शौकीनों पर भारी पड़ सकती है। सबसे अहम पाबंदी लड़कियों के लिबास के हवाले से है। यहां लड़कियां ऐसे कपड़े नहीं पहन सकतीं जिससे जिस्म जाहिर हो। ऐसे कपड़े पहनने पर उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। कतर में लड़कियां आमतौर पर इबाया पहन कर बाहर निकलती हैं। हालांकि बाहर से आने वाली लड़कियों के लिए ये जरूरी नहीं है कि वो उसे पहनें लेकिन उन्हें अपने जिस्म को कंधे से घुटने तक मुकम्मल तौर पर ढाँप कर रखना होगा। इस बात का ख़्याल रखना होगा कि वो किसी भी किस्म के तंग कपड़े ना पहनें। वैसे पब्लिक प्लेस पर सिर्फ लड़कियों को ही नहीं मर्दों को भी अपने जिस्म को कंधे से घुटने तक ढाँप कर रखना पड़ता है। 

उम्मीद की जा रही थी कि फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कतर के कानून में कुछ नरमी की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कतर में आने वाले फुटबाल के शौकीन लिबास के हवाले से कानून की खिलाफवरजी करते पाए गए तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है। कतर फीफा वर्ल्ड कप के चीफ टेक्नोलोजी आॅफीसर नियाज अब्दुर्रहमान ने कहा था कि हमारे पास हाई रैजोलीयूशन कैमरे हैं ताकि स्टेडियम की हर सीट का साफ नजारा देखा जा सके। सामईन (दर्शकों) की सरगर्मियां रिकार्ड की जाएँगी। अगर कुछ हुआ तो मैच के बाद की ये रिकार्डिंग तहकीकात के दौरान इस्तेमाल की जाएंगी। फीफा वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर गैर मुल्की शायकीन को कतर के लिबास के बारे में मश्वरा दिया गया है कि आने वाले शायकीन अपनी पसंद के कपड़े वैसे भी पहन सकते हैं। लेकिन अजाइब घरों, सरकारी इमारतों जैसे अवामी मुकामात पर जाते वक़्त उन्हें अपने कंधों और घुटनों को मुकम्मल तौर पर ढाँप कर रखना होगा। स्टेडियम में शर्ट उतारना भी मना है। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने