मनीला : आईएनएस, इंडिया
अकवाम-ए-मुत्तहिदा (संयुक्त राष्टÑ) ने कहा है कि दुनिया की आबादी 8 अरब तक पहुंच चुकी है। 11 साल पहले दुनिया की आबादी 7 अरब थी। मनीला में पैदा होने वाली बच्ची को अलामती तौर पर 8 अरब वां बच्चा करार दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 20 वीं सदी के मध्य में आबादी में तेजी से इजाफा हुआ हालांकि आबादी बढ़ने की रफ़्तार कम हो रही है। इस हिसाब से दुनिया की आबादी 9 अरब तक पहुंचने में 15 साल लगेंगे जबकि अकवाम-ए-मुत्तहिदा को 2080 से पहले आबादी 10 अरब तक होने की उम्मीद नहीं है। लेकिन 15 नवंबर को दुनिया की आबादी 8 अरब को पार कर गई है। अकवाम-ए-मुत्तहिदा ने पैदाईश के हिसाब पांचवें, छटे और सातवें बच्चे को अरब की तादाद पूरा करने वाले बच्चों रिप्रेजेंट करने के लिए चंद बच्चों को चुना है। Delivery Of A Child File Photo
मनीला के जिÞला टोंडो में एक बच्ची की पैदाइश पर फिलपाइनी मीडीया ने उसे अलामती (प्रतीकात्मक) तौर पर 8 अरब वां बच्चा करार दिया है। फिलपाइन के अंग्रेजी अखबार फिलपाइन स्टार ने इस हवाले से टवीट भी किया है। जुलाई 1987 में क्रोशिया में पैदा होने वाला पांचवां अरब बच्चे को पैदाइश के चंद मिनटों बाद ही कैमरों ने घेर लिया था।
35 साल पहले अपनी पैदाईश के साथ ही दुनिया की आबादी को पांच अरब पहुंचाने बच्चे के फेसबुक के मुताबिक वो क्रोशिया राजधानी में रहते हैं, वो शादीशुदा और कैमीकल इंजीनर हैं लेकिन वो इंटरव्यू देने को तर्जीह नहीं देते। इसके बाद से दुनिया में 3 अरब लोगों का इजाफा हो चुका है लेकिन अगले 35 बरसों में 2 अरब लोगों के इजाफे़ का इमकान है। छटा अरब बच्चा बोसनिया में पैदा होने वाला अदनान है। उनकी वालिदा फातिमा ने बताया कि मुझे महसूस हुआ कि कुछ अजीब हो रहा है क्योंकि बच्चे की पैदाईश के वक्त डाक्टर्ज और नर्सेज हमारे करीब जमा हो गए थे। 2011 में बंगला देश में पैदा होने वाली सादिया सुल्ताना को सात अरब वां बच्चा करार दिया गया था। सादिया सुल्ताना रात 12 बजे के बाद दुनिया में आई तो उसके इर्दगिर्द मुकामी हुक्काम और टीवी कैमरे थे, उनके घर वाले हैरान लेकिन खुश थे।
आज पढ़ें :
- पाकिस्तानी ‘रूह अफ़्जा’ की हिन्दोस्तान में बिक्री पर रोक
- यूपी : मदारिस का सर्वे मुकम्मल, सीएम योगी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
- लाहौर : हाईकोर्ट ने शहरी के खिलाफ तौहीन मजहब का मुकद्दमा खारिज किया
- पार्क या जिम जैसे अवामी मुकाम पर अफ़्गान खवातीन के जाने पर पाबंदी
- 19 नवंबर को मुल्कभर के बैंक बंद रहेंगे
- वाट्सएप्प के जरिये खातून को बरगलाने वाले को 5 साल कैद