Top News

शादी होते ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन को अदा किया 30 लाख डालर हक महर

कुवैत सिटी : आईएनएस, इंडिया 

कुवैत में एक शहरी ने शादी के मौका पर दुल्हन को 30 लाख डालर हक महर अदा किया है। सबक वेबसाइट के मुताबिक कुवैती शहरी ने शादी की रात दुल्हन को हक मेहर का चैक दिया है। मुकामी अखबार अलराए का कहना है कि कुवैत की तारीख में ये सबसे बड़ा मेहर है। मुताल्लिका सरकारी जराइआ का कहना है कि कुवैत में मेहर का कोई जाबता नहीं है। कम से कम एक दीनार और ज्यादा से ज्यादा 25 हजार दीनार महर का रिकार्ड मौजूद है। इस जिमन में कोई कम से कम या ज्यादा से ज्यादा की हद मुकर्रर नहीं है बल्कि उसे मुआशरे के अफराद की सवाबदीद पर छोड़ा गया है।


अमीरात में गोल्डन इकामे के लिए उम्र की कैद नहीं

अबूजबी : मुत्तहदा अरब अमीरात में अबूजबी सरकारी खिदमात के इदारे ने कहा है कि रियासत में गोल्डन इकामा होल्डर को मुस्तकिल इकामे की सहूलत नहीं दी जाती। 

अल अमीरातुल यौम के मुताबिक अबूजबी सरकारी खिदमात के इदारे का कहना है कि अबूजबी में मखसूस जमरों में शामिल अफराद के लिए गोल्डन इकामे की सहूलत है। ये इकामा तखलीक कारों, स्कालर्ज़, सरमायाकारों और मुनफरद सलाहीयत के हामिल अफराद को दिया जाता है। गोल्डन इकामा वीजा तवील उल-मियाद होता है। हर पांच या दस साल में इसकी तौसीअ की जाती है। इकामे में तौसीअ मुकर्ररा जुमरे के तहत होती है, ताहम गोल्डन इकामा के इजरा का मतलब दाइमी इकामा नहीं है। अबूजबी हुकूमत का कहना है कि गोल्डन इकामे के लिए उम्र की कोई कैद नहीं है। मंजूरशुदा जमरों में से किसी एक जुमरे से ताल्लुक रखने वाले शख़्स को गोल्डन इकामा वीजा के इजरा की दरखास्त का मौका दिया जाता है। मतलूबा मयार पर पूरा उतरने वाले अफराद दरखास्त दे सकते हैं और उन्हें गोल्डन इकामा मिल सकता है।

आज पढ़ें : 

  1. बच्चों की परवरिश के लिए 25 साल मर्दाना हुलिये में गुजारा
  2. मंसूरी विकास बोर्ड का गठन एवं छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करें 
  3. हिजाब मामला : ईरान में हालिया मुजाहिरों के तनाजुर में एक शहरी को फांसी, 5 को कैद की सजा
  4. इबादतगाह एक्ट : मर्कज 12 दिसंबर तक जवाब दाखिल करे, सुप्रीमकोर्ट
  5. पाक पीएम शहबाज शरीफ को कोराना
  6. दिल्ली फसादाद के चार मुल्जिमीन बाइज्जत बरी
  7. लाहौर : हाईकोर्ट ने शहरी के खिलाफ तौहीन मजहब का मुकद्दमा खारिज किया


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने