Top News

हिजाब मामला : ईरान में हालिया मुजाहिरों के तनाजुर में एक शहरी को फांसी, 5 को कैद की सजा

तेहरान : आईएनएस, इंडिया 

ईरानी अदलिया ने फसादाद में मुलव्विस होने पर एक शख़्स को सजा-ए-मौत का हुक्म-जारी कर दिया। दो माह से ज्यादा अरसा से जारी मुजाहिरों के तनाजुर में पहली मर्तबा किसी शख़्स को सजा-ए-मौत सुनाई गई है। बाईस साला खातून महसा अम्मीनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ईरान में एहितजाजी मुजाहिरे शुरू हो गए थे जो अब तक जारी हैं। 

मुजाहिरों में 300 से ज्यादा अफराद हलाक हो चुके है और सैंकड़ों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। याद रहे, ईरानी हुक्काम मुजाहरा करने वालों को फसादी करार देते आ रहे हैं। अब तक ऐसे 2 हजार से ज्यादा फसादियों के खिलाफ मुकद्दमात दर्ज किए जा चुके हैं। अदलिया अथार्टी की आॅनलाइन वेबसाइट ''मीजान' के मुताबिक जिस शख़्स के लिए सजा-ए-मौत का हुक्म जारी किया गया है, उस पर असेंबली में अमन आम्मा में खलल डालने, कौमी सलामती के खिलाफ काम करने और बदउनवानी के जुर्म के इर्तिकाब की साजिÞश का इल्जाम आइद किया गया था। उस शख़्स को तेहरान में एक सरकारी मर्कज को जलाने पर सजा दी गई है। मुजरिम की शिनाख़्त जाहिर नहीं की गई है। इसके अलावा मजीद पांच अफराद को भी कौमी सलामती के खिलाफ काम करने पर पांच से दस साल कैद की सजा सुनाई गई है।


आज पढ़ें : 

  1. बच्चों की परवरिश के लिए 25 साल मर्दाना हुलिये में गुजारा
  2. मंसूरी विकास बोर्ड का गठन एवं छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करें 
  3. इबादतगाह एक्ट : मर्कज 12 दिसंबर तक जवाब दाखिल करे, सुप्रीमकोर्ट
  4. पाक पीएम शहबाज शरीफ को कोराना
  5. कुवैत में शहरी का अपनी दुल्हन को 30 लाख डालर हक महर
  6. दिल्ली फसादाद के चार मुल्जिमीन बाइज्जत बरी
  7. लाहौर : हाईकोर्ट ने शहरी के खिलाफ तौहीन मजहब का मुकद्दमा खारिज किया
  8. अमीरात में गोल्डन इकामे के लिए उम्र की कैद नहीं


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने