15 नवंबर को आल इंडिया मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी के नेतृव में आल इंडिया मंसूरी समाज के डेलीगेट ने वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खान बुध्वाली से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंसूरी विकास बोर्ड के गठन एवं अजमेर में छात्रावास हेतु भूमि आवंटन की लंबित मांग पूरी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि आल इंडिया मंसूरी समाज बड़ा समाज है जिसके विकास के लिए गहलोत सरकार जल्द संज्ञान लेकर समाज की जायज मांग को पूरा करने हर सम्भव कोशिश करेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आल इंडिया मंसूरी समाज के पदाधिकारी प्रदेश प्रभारी डाक्टर फखरुद्दीन मंसूरी, सरपरस्त हाजी जवरी खा मंसूरी, प्रदेश सचिव हाजी जमालुद्दीन मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी महबूब मंसूरी, जयपुर जिला अध्यक्ष हाजी सत्तार मंसूरी, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रज्जाक मंसूरी, पूर्व सरपंच चाँद खा मंसूरी, राज महल, जयपुर शहर उपाध्यक्ष नजरूद्दीन मंसूरी, समाजसेवी अब्दुल फरीद अजमेर आदि संघठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज पढ़ें :
- बच्चों की परवरिश के लिए 25 साल मर्दाना हुलिये में गुजारा
- हिजाब मामला : ईरान में हालिया मुजाहिरों के तनाजुर में एक शहरी को फांसी, 5 को कैद की सजा
- इबादतगाह एक्ट : मर्कज 12 दिसंबर तक जवाब दाखिल करे, सुप्रीमकोर्ट
- पाक पीएम शहबाज शरीफ को कोराना
- कुवैत में शहरी का अपनी दुल्हन को 30 लाख डालर हक महर
- दिल्ली फसादाद के चार मुल्जिमीन बाइज्जत बरी
- लाहौर : हाईकोर्ट ने शहरी के खिलाफ तौहीन मजहब का मुकद्दमा खारिज किया
- अमीरात में गोल्डन इकामे के लिए उम्र की कैद नह
