बर्लिन : आईएनएस, इंडिया
जर्मनी की सबसे बड़ी मस्जिद, जिसका इफ़्तिताह (उद्घाटन) तुर्क सदर तैय्यब अर्दगान ने किया था, पहली बार लाउड स्पीकर पर अजान दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडीया पर वाइरल हो रहा है और दुनियाभर में इस रूह परवर मंजर को पसंद किया जा रहा है।
आलमी खबररसां इदारे के मुताबिक जर्मनी के सबसे ज्यादा आबादी वाले सूबे के दरिया किनारे वाके तारीखी शहर कोलोन में एक मस्जिद में लाउड स्पीकर पर अजान दी गई। जर्मनी में ऐसा पहली बार हुआ है कि अजान लाउड स्पीकर पर दी गई हो। कोलोन शहर में मुस्लमानों की भी बड़ी तादाद आबाद है और गुजिश्ता चंद बरसों से मुकामी इंतेजामिया और मुस्लिम कम्यूनिटी के दरमियान लाउड स्पीकर पर अजान देने की इजाजत के हवाले से मुजाकरात जारी थे जिसमें गुजिश्ता बरस एक मुआहिद तय पाया गया था जिसके तहत पहली बार लाउड स्पीकर पर अजान की सआदत एक ऐसी मस्जिद के हिस्से में आई, जिसका इफ़्तिताह तुर्क सदर ने किया था। यही नहीं, ये मस्जिद जर्मनी की सबसे बड़ी मस्जिद होने के अलावा अपनी जिद्दत तर्ज व तामीरात के बाइस दुनिया-भर में शोहरत रखती है।
जर्मनी में लाउड स्पीकर पहली बार अजान की वीडीयो सोशल मीडीया पर वाइरल हुई तो दुनिया भर के मुस्लमानों ने जर्मनी की हुकूमत की मजहबी रवादारी पर मबनी पालिसियों की तारीफ की और इस फैसले पर मसर्रत का इजहार किया। कोलोन शहर की खातून मेयर हीनरीयटे रेकर ने कहा है कि मस्जिद से लाउड स्पीकर पर दी जाने वाली अजान गर्द-ओ-नवाह (आसपास के परिवेश) में सुनी जा सकेगी। इस बात की इजाजत देने का मकसद मुस्लिम बिरादरी के साथ मजहबी रवादारी और एहतिराम का इजहार है।