Top News

परिवार संग बनाएं आपसी सामंजस्य, अपनाएं संतुलित जीवन शैली

नई तहरीक : दुर्ग 

युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि जी ने रविवार को जय आनंद मधुकर रतन भवन में 12 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवा समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि धर्म संस्कारों को जीवन में उतारते हुए अपनी जीवन शैली इस तरह रखें, जिससे हर सामंजस के साथ परिवारिक सदस्यों को साथ में लेकर जीवन जिया जा सके। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य और संतुलित जीवन शैली से हर तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है। 

मोबाईल के दुष्प्रभाव से किया सचेत


सेमिनार को संबोधित करते हुए युवाचार्य भगवंत ने मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभावों को साझा किया। उन्होंने मोबाईल से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया। उन्होंने कहा, युवा समुदाय अपना अधिकतम समय मोबाइल में बिता रहा है। देर रात तक मोबाइल देखने से कई बीमारियां जन्म ले रही है जो शरीर के विकास में बाधक बन रही है। नींद पूरी न होना अनेक बीमारियों का कारण बनता है। मोबाइल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में बाधक बन गया है। 

युवाचार्य भगवंत ने युवाओं द्वारा आजकल और अव्यावहारिक जन्मदिन मनाने पर भी युवाओं से प्रश्न किए। उन्होंने कहा, आजकल खुली सड़क पर जन्मदिन मनाने की परंपरा चल पड़ी है। जिसका जन्मदिन है, उसके साथ मारपीट करने जैसी कुप्रथा युवाओं में प्रचलित हो गई है। उन्होंने कहा, बड़े पुण्य से यह मानव जीवन मिला है, मानव जीवन के साथ आपको जैन धर्म का दर्शन और सिद्धांत मिला है, गुरु भगवंतों की वाणी मिली है, इन सभी का आचरण करते हुए, धर्म से जुड़कर व्यवस्थित जीवन चर्या का पालन करते हुए, पढ़ाई एवं अपने लक्ष्य को केंद्रित करते हुए अपने कार्य संपादित करने चाहिए। 

युवक-युवतियों ने युवाचार्य भगवंत से किया प्रश्न


सेमिनार के दौरान युवक-युवतियों ने भगवंत से अनेक प्रश्न पूछे जिनके युवाचार्य भगवंत ने सारगर्भित तरीके से जवाब दिए। 

युवाओं ने पूछा

  • गुस्से पर कंट्रोल कैसे करें।
  • पढ़ाई पर ध्यान न लगे तो क्या करें।
  • ज्यादा दोस्त बनाना क्या नुकसानदायक है। 
  • खुद को व्यस्त रखने के लिए क्या करें।
  • ऐसा क्या करें कि हमारे विचार हमारे पेरेंट्स से मिले, अभी हमारे विचार हमारे पैरेंट्स से नहीं मिलते।
  • पढ़ाई करने का सही समय क्या है।
  • देर रात तक पढ़ाई करना चाहिए या नहीं।
  • और रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए। जैसे प्रश्न युवाओं ने युवाचार्य भगवन के सम्मुख रखें जिसका जवाब उन्होंने बारी-बारी से दिया जिससे युवा समुदाय संतुष्ट हुआ। 

युवाओं ने लिया संकल्प 

सेमिनार में उपस्थित युवा समुदाय ने युवाचार्य भगवंत के समक्ष देर रात तक मोबाइल न चलाने का संकल्प लिया जिसकी समाज के सदस्यों ने प्रशंसा की।

सेमिनार में सहभागिता

आयोजन की प्रभारी अमन सुराणा व श्रेया बाघमार थीं। सेमिनार को सफल बनाने में अनिकेत संचेती, लोरी बाफना, आस्था ओस्तवाल, वेदिका सुराणा, रेणु बाफना, कुमकुम सुराणा का विशेष सहयोग रहा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने