नई तहरीक : भिलाई
6 अक्टूबर, रविवार को विवेकानन्द भवन स्मृति नगर में शाम 4 बजे दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति द्वारा वीणापाणि साहित्य समिति व हल्क-ए-अदब के सहयोग से वरिष्ठ साहित्यकार, पूर्व अध्यक्ष दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति, पूर्व अध्यक्ष राजभाषा आयोग पंडित दानेश्वर शर्मा को स्मरणांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि कनक तिवारी, रवि श्रीवास्तव, शाद बिलासपुरी, शरद कोकास व राजीव चौबे ने पंडित दानेश्वर शर्मा के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा श्री शर्मा की अंतिम कृति ‘चयनिका’ का इस दौरान अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस दौरान सीमा शर्मा द्वारा पुस्तक में संकलित दो कविताओं का सस्वर पाठ किया गया। किशोर तिवारी ने बहुत ही भावपूर्ण ढंग से ‘पार्वती लक्ष्मी संवाद’ प्रस्तुत किया। रजनी रजक ने पंडित जी के गीतों को मधुर स्वर देकर सभागार में उपस्थित जन को भाव विभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री तिवारी के प्रस्ताव पंडित दानेश्वर शर्मा शोध पीठ की स्थापना के संबंध में सरला शर्मा, अध्यक्ष दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति ने हेमचन्द यादव विश्व विद्यालय में इस विषय में प्रयास करने की सहमति दी। सभागार में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी इस प्रस्ताव को करतल ध्वनि के साथ सहमति दी। संचालन अरुण कुमार निगम ने व आभार प्रदर्शन डॉ. संजय दानी ने किया।

