Top News

दिल्ली : दुनिया का सबसे ज्यादा धूलभरा शहर

 

दिल्ली : दुनिया का सबसे ज्यादा धूलभरा शहर
 दिल्ली 

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

स्विट्जरलैंड के एयर क्वालिटी के जरीया मापे गए एयर क्वालिटी इंडेक्स (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के मुताबिक दिल्ली इस वक़्त दुनिया का सबसे ज्यादा धूलभरा शहर है। पाकिस्तान का शहर लाहौर इस मुआमले में दूसरे नंबर पर है। 

वर्ल्ड एक्यूआई वेबसाइट हिन्दोस्तान को कतर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा आलूदा शहरों के तौर पर दिखाती है, इस फेहरिस्त में दिल्ली भी शामिल है। हालांकि दिल्ली के वजीरे आला अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली एशिया के 10 आलूदातरीन (धूलभरे) शहरों की फेहरिस्त में नहीं है, लेकिन हिन्दोस्तान में इसके 8 शहर शामिल हैं। आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली की आलूदगी में पराली जलाने का हिस्सा 2 से 3 फीसद है, इस बार इसमें गुजिश्ता साल के मुकाबले में तकरीबन 15 फीसद कमी आई है। दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में आलूदगी वाले पीएम 2.5 की सतह इस वक़्त तकरीबन 400 मिलीमीटर फी माईक्रो ग्राम है, जो डब्ल्यूएचओ की 5 माईक्रो ग्राम (सालाना औसत) की तयशुदा हद से तकरीबन 80 गुना ज्यादा है। खबर के मुताबिक दिल्ली की हवा के मयार की सतह बीते दिन बहुत खराब हो गई थी। पटाखों और पराली जलाने की वजह से आलूदगी की सूरत-ए-हाल बुरी तरह मुतास्सिर (प्रभावित) हुई है। दिल्ली की एयर क्वालिटी सुबह 6 बजे 298 पर नापी गई। याद रहे कि 50 तक एयर क्वालिटी को अच्छा, 51 और 100 के दरमियान तसल्ली बख्श, 101 और 2000 के दरमियान गरीब 200 से 300 के दरमियान को खराब समझा जाता है। 301 और 400 के दरमयान की सतह को बहुत खराब और 401 और 500 के दरमयान की सतह को बेहद खराब करार दिया गया है। इतवार को राजधानी दिल्ली में 24 घंटे की एयर क्वालिटी औसत 259 था, जो दीवाली से पहले सात दिनों में सबसे कम था, जैसे-जैसे दर्जा हरारत और हवा की रफ़्तार में कमी आई आलूदगी की सतह रातों रात बढ़ गई।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने