खिलाड़ी नीलम को दस हजार रुपए देने का निर्णय
खेल ग्राउंड की बनेगी बाउंड्रीवाल
नई तहरीक : दुर्ग
खेल मैदान खम्हरिया में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हर्ष साहू थे। अध्यक्षता सुखीराम यादव, सरपंच खम्हरिया ने की। विशेष अतिथि के तौर पर रत्ना नारमदेव, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं एल्डरमैन, दिलीप इंग्ले (खो-खो के जनक एवं प्रशिक्षक), रोमशंकर यादव, (वरिष्ठ पत्रकार), शेष नारायण पटेल, डॉ. रोहित डहरे, क्लब के सीनियर खिलाड़ी ओम प्रकाश साहू, छत्तीसगढ़ पुलिस, द्रोपती जीवेश (रोजगार सहायक), (अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब), दुष्यंत कुमार साहू, बलराम चंद्राकर, फूल सिंह साहू उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि विधायक एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा स्वेच्छा अनुदान निधि से क्लब के संरक्षक हर्ष साहू के मार्गदर्शन में क्लब के खेल गतिविधियों के लिए 20000 रुपए प्रदान किया है। इसके अलावा क्लब के संरक्षक हर्ष साहू के प्रयास से खेल मैदान की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 50,0000 रुपए स्वीकृत हुआ है। शिक्षा अनुदान निधि का तत्काल से 10000 रुपए एवं खेल प्रशिक्षक बालक दास डहरे द्वारा 5000 रुपए की सहयोग राशि एवं 15000 रुपए खिलाड़ियों के लिए जर्सी किट लेने सहयोग प्रदान किया गया है। मौके पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को जर्सी किट प्रदान किया गया। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा राज्य स्तर पर 4 गोल्ड मेडल लाने वाली कुमारी नीलम यादव को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने एवं पोषण आहार हेतु 10000 रुपए देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जूनियर वर्ग के बालक-बालिका एवं मिनी वर्ग बालक-बालिका का खो-खो मैच कराया गया। जिसके बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह को सफल बनाने में क्लब के सीनियर खिलाड़ी योगेश्वर विश्वकर्मा, हिमांशु टंडन, रंजना, कमलेश्वरी, रुची, पुष्पेंद्र, कुंदन, आकाश, नीलम व कविता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन खेल प्रशिक्षक बालक दास डहरे ने एवं आभार प्रदर्शन शेष नारायण पटेल ने किया।