Top News

मुख्यमंत्री और राज्यपाल को तिलक लगाकर भाई दूज की दी बधाई

मुख्यमंत्री और राज्यपाल को तिलक लगाकर भाई दूज की दी बधाई

नई तहरीक : रायपुर
 

भाई दूज के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस को ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी एवं सविता दीदी ने आत्म स्मृति का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। ­ाारखंड के राज्यपाल श्री बैस दीपावली मनाने अपने घर रायपुर आए थे। 

गोवर्धन तेहवार पर मुख्यमंत्री निवास को सजाया गया था। इस अवसर पर इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका कमला दीदी को अपने घर में देखकर मुख्यमंत्री बघेल प्रसन्न हो गए। उन्होंने कमला दीदी के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया। कमला दीदी ने उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मंच पर उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को भाई दूज का तिलक लगाकर उन्हें ईश्वरीय प्रसाद (टोली) भेंट किया। 

मुख्यमंत्री और राज्यपाल को तिलक लगाकर भाई दूज की दी बधाई
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने छग उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं वर्तमान में छग राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आदि को भाई दूज का तिलक लगाकर दीपावली का ईश्वरीय प्रसाद (टोली) प्रदान किया।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने