Top News

इस दीवाली जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी खुशियों की चमक

भाई दूज पर खुशियों की दीपवाली सप्ताह का समापन 
19 से 27 अक्टूबर तक किया गया विभिन्न सेवा कार्य

नई तहरीक : दुर्ग 

दीपावली याने रोशनी का त्योहार, जहां दीवाली पर गली-मोहल्ले से लेकर घर-आंगन तक रोशन रहे। वहीं कुछ घर ऐसे भी थे, जहां न दीपों की रोशनी थी और न रंग-बिरंगे कपड़े और पटाखे। ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद करने और उनकी अंधेरी दुनिया को रोशन करने जन समर्पण सेवा संस्था ने कदम उठाया। 


संस्था के सदस्यों ने इस वर्ष 19 से 27 अक्टूबर तक जिले में खुशियों की दीपवाली सप्ताह मनाया। इसके तहत संस्था द्वारा सप्ताहभर जरूरतमंदों तक उनकी जरूरत की सामाग्री पहुंचाकर उनके चेहरों पर खुशी की मुस्कान बिखेरने का प्रयास किया। खुशियों की दीपावली सप्ताह के अंतिम दिवस भाई दूज एवं गोवर्धन पूजा पर बुजुर्गों, वृद्ध महिलाओं एवं छोटी बच्चियों के साथ भाई दूज मनाकर खुशियों की दीपवाली का समापन हुआ। इस दौरान पुलगांव स्तिथ गौठान में गौ माताओं के लिए हरी घास, रोटी एवं चारा दान कर संस्था के सदस्यों ने गौ माता की पूजा-अर्चना की। 

जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने खुशियों की दीपावली सप्ताह के तहत 19 से 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों में रह रहे जरूरतमंदों को नए कपड़े, मिठाई, पटाखे, नमकीन, साबुन, निरमा एवं जरूरत की अन्य सामग्री वितरित की। संस्था द्वारा दुर्ग-भिलाई के वृद्धाआश्रम, अनाथ आश्रम में 150 से अधिक बुजुर्गों, मंदबुद्धि स्कूल, मानवता शाला, निचली बस्ती एवं अंजोरा चौक से लेकर कुम्हारी चौक तक फुटपाथ में जीवन यापन करने वाले लगभग 300 बच्चों एवं उनके परिवार जन को सामाग्री वितरित की गई। 

उल्लेखनीय है कि जन समर्पण सेवा संस्था विगत 6 वर्षों से बिना रुके जरूरतमंदों का पेट भर रही है। साथ ही, उनकी जरूरत की अन्य सामग्री उन्हें उपलब्ध करा रही है। संस्था के इस कार्य की प्रदेशभर में चर्चा हो रही है। भाई दूज पर संस्था के सदस्यों ने गरीब, असहाय, बुजुर्गों, वृद्ध महिलाओं एवं छोटी बच्चियों के साथ खुशियों की दीपवाली सप्ताह का समापन किया। संस्था के इस कार्य में प्रतिदिन शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, राहुल शर्मा, राजेन्द्र ताम्रकार, कान्हा चंद्रवंशी, कृतज्ञ शर्मा, अनमोल पांडेय, अख्तर खान, मुकेश यादव, मृदुल गुप्ता, सुजल शर्मा, वेदांत शर्मा, वाशु शर्मा, आकाश राजपूत, बिट्टू यादव, दद्दू ढीमर, संजय सेन, हरीश ढीमर, शुभम सेन, भागवत पटेल, शीबू खान आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने