Top News

कोई आपके घर में घुसकर मस्जिद बनाएगा तो क्या उसे कबूल करेंगे

 मानेसर में वीएचपी के सुरेंद्र जैन की जहर अफ़्शानी

मानेसर : आईएनएस, इंडिया 

विश्व हिंदू परिषद के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने इतवार यानी 16 अक्तूबर को हरियाणा के मानेसर में एक प्रोग्राम के दौरान उल्मा-ए-इस्लाम को धमकी दी। जैन ने कहा कि मौलवी अपना सामान बांध लें, वर्ना छोड़ेंगे नहीं। 

File Photo

उन्होंने ये धमकी गुड़गांव के भूरा कलां गांव की एक मस्जिद में हालिया वाकिया का हवाला देते हुए दी। खबर के मुताबिक सुरेंद्र जैन ने दावा किया है कि यहां मस्जिद की ताअमीर-ए-नौ (नव निर्माण) की आड़ में ढाँचे को वुसअत देने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने उसे मुस्लमानों के मुबय्यना (कथित) 'लैंड जिहाद’ की बड़ी साजिÞश करार दिया। 

दरअसल गुरु ग्राम मानेसर में वीएचपी की तरफ से त्रिशूल दीक्षा प्रोग्राम मुनाकिद किया गया था। जिसमें खवातीन और बच्चों समेत 100 से जाइद अफराद ने शिरकत की। सुरेंद्र जैन ने प्रोग्राम में दावा किया कि 12-13 साल पहले सिर्फ 3 मुस्लिम खानदान भूरा कलां आए थे और बकरी चराने वाली जगह पर नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी थी। इसके अलावा आपस में ये मुआहिदा हुआ था कि वहां कोई मौलवी या बाहर से कोई नहीं आएगा लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता बाहर से लोग आने लगे। जैन ने मजीद कहा, उन लोगों ने मस्जिद बनाने की कोशिश की। कोई आपके घर में दाखिल हो कर मस्जिद बनाएगा तो क्या आप कबूल करेंगे, जो भूरा कलां में हुआ, वो कल गुड़गांव, मानेसर, हरियाणा और पूरे मुल्क में हो सकता है। वो पूरे मुल्क को तबदील करना चाहते हैं। मैं भूरा कलां गांव के लोगों को मुबारकबाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने उन्हें सबक सिखाया। सुरेंद्र ने कहा वो इन मौलवियों से कहना चाहते हैं कि अपना सामान बाँधो वर्ना मानेसर के लोग उन्हें नहीं छोड़ेंगे। 

गौरतलब है कि कुछ अरसा कब्ल भूरा कलां गांव की मस्जिद में कुछ लोगों के दाखिल हो कर नमाज अदा करने वालों को परेशान किया था। इधर मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों का कहना है कि ये मस्जिद निजी जमीन पर बनाई गई है और जो लोग मस्जिद में दाखिल हुए थे, वो बाहर के थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने