धूलिया : आईएनएस, इंडिया
जमई उल्मा हिंद (मौलाना अरशद मदनी) की जानिब से मुदर्रिसा नूर हिदायत, कलंदर चौक, मौलवी गंज में बहस्बे रिवायत (परंपरानुसार) इमसाल भी तालीमी मैदान में नुमायां कामयाबी हासिल करने वाले तलबा-ओ-तालिबात की शानदार इस्तिकबालीया तकरीब मुनाकिद की गई।
इस तकरीब में तीन तलबा ने एनईईट इमतिहान में अच्छे नंबरों से कामयाबी हासिल की, और एमबीबीएस के लिए क्वालिफाई किया, इनमें डाक्टर मुहसिन शाह ईएनटी (एमएस), डाक्टर रशीदा समीन मुअज्जम अली डीएनबी जनरल सर्जरी, डाक्टर अनम मुबीन सिद्दीकी एमडी मेडीसिन, डाक्टर जुवेरिया इश्तियाक अहमद एमडीएस, प्रोफेसर अहमद अंसारी पीएसडी शामिल हैं। इसके अलावा आंखों के माहिर (एमएस) डाक्टर मुकर्रम खान को गर्वनमेंट मेडीकल कॉलेज धूलिया का मेडीकल सुप्रींटेंडेंट का ओहदा मिलने पर इस्तिकबाल किया गया। साथ ही धूलिया में जमात बारहवीं में इमतियाजी नंबरों से कामयाब होने वाले तमाम होनहार तालिब-ए-इल्मों का इस्तिकबाल किया गया। उन्हें कुरान-ए-पाक और जा नमाज बतौर तोहफा पेश किया गया। इस तकरीब में शहर धूलिया की इल्मी, अदबी और समाजी शख्सियात के हाथों तलबा-ओ-तालिबात की हौसला-अफजाई की गई। तकरीब की सदारत हाफिज हिफ़्जुर्रमान मौलाना अबूल आस (सदर जमई जिÞला धूलिया) ने की। मेहमानाने खुसूसी डाक्टर मुकर्रम खान, डाक्टर अबू तुराब अंसारी, प्रोफेसर खलील अंसारी, प्रोफेसर सय्यद फिरोज सर, डाक्टर निसार अंसारी, मुहम्मद रमजान ने मुख़्तलिफ शोबों में नुमायां कामयाबी हासिल करने वाले तलबा-तालिबात और साहिबे इस्तिकबाल को मुबारकबाद देते हुए उनके तालीमी सफर के लिए नेक खाहिशात पेश की। निजामत के फराइज शेख अय्याज अहमद अय्याज ने अंजाम दी। प्रोग्राम में मौलाना शकील अहमद कासिमी, हाजी मुश्ताक सूफी, हाफिज अखतर फलाही, मंजूर सर, शेख अकबर सर, एजाज रफीक, अब्दुल मुहीत, आरिफ अर्श, हाजी असगर अली और मसऊद अंसारी के अलावा खवातीन और अवाम-ओ-खवास ने बड़ी तादाद में शिरकत की।
