नई तहरीक : दुर्ग
मानव एवं गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की जन समर्पण सेवा संस्था का 3 अलग-अलग संस्थाओं द्वारा मोमेंटो, शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
‘मानवता’ ही सबसे बड़ी सेवा है, को ब्रह्मवाक्य मानकर जन समर्पण सेवा संस्था के युवा सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। संस्था कई ऐसे सेवक हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में हमेशा आगे रहते हैं। इसके बदले उन्हें न किसी प्रकार के पारितोषिक की उम्मीद रहती और न वे किसी प्रकार की चाहत रखते हैं। लेकिन जिस तरह इश्क और मुश्क को छुपाया नहीं जा सकता, उसी तरह निस्वार्थ भाव से की जाने वाले सेवा का भाव अपनी महक से स्वयं ही वातावरण को महका देता है। इसकी मिसाल लंबे समय से लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा में रत शहर की सेवाभावी संस्था जन समर्पण सेवा संस्था का शकुंतला फाउंडेशन, रायपुर, आस्था रथ सांस्कृतिक मंच, भिलाई और शहर जिला एनएसयूआई द्वारा किया गया सम्मान है।
लंबे समय से जारी है सेवा कार्य
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा विगत 6 वर्षों से बिना रुके मानव एवं गौ सेवा का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। विगत 6 वर्षों से दरिद्र नारायण की सेवा को ईश्वर सेवा मानकर संस्था के जुाारू युवा मानसिक रूप से कमजोर, विक्षिप्त, दिव्यांग और असहाय लोगों को उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा गौ माता को सड़क हादसे बचाने उनके सींग पर रेडियम पट्टी लगाने और पशु-पक्षियों के दाना-पानी की व्यव्स्था के लिए सकोरे, कोटना का वितरण करने जैसे सरहानीय कार्य अंजाम दिए जा रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, अख्तर खान, दद्दू ढीमर, राजेन्द्र ताम्रकार, मृदुल गुप्ता, हरीश सेन, संजय सेन, सुजल शर्मा, शुभम सेन, मुकेश यादव, आकाश राजपूत आदि ने संस्था के सेवा भावी कार्याें को सम्मानित करने के लिए शकुंतला फाउंडेशन, रायपुर, आस्था रथ सांस्कृतिक मंच, भिलाई और शहर जिला एनएसयूआई के साथ-साथ दानदाताओं और शहरवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
